एमपी सरकार को चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार आई बाजार से कर्ज लेने की नौबत, 2 हजार करोड़ उठाने की तैयारी
- मध्य प्रदेश सरकार चालू वित्त वर्ष 2021-22 में बाजार से 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी. चालू वित्त वर्ष में यह तीसरा मौका होगा, जब राज्य सरकार बाजार से लोन लेना पड़ रहा है.
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार राज्य के बाजारों से दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. इस कर्ज को लेकर सरकार ने तर्क दिया है कि इससे विकास कार्य और योजनाएं में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा. यह तीसरा मौका है जब राज्य की शिवराज सरकार चालू वित्तीय वर्ष में बाजार से पैसा उठा जा रही हैं. कोरोना काल में लोगों के धंधे बंद पड़ जाने के कारण सरकार को कम टैक्स मिला है जिससे सरकार का राज्य कोष खाली हो गया है. वहीं महमारी के कारण सरकार ने लोगों को कई तरह की छूट दी है.
मीडिया खबरों के अनुसार, पिछले चार-पांच वर्षों में सरकार के खजाना लगातार खाली हुआ है. इसके अलावा में सरकार को कोरोना महमारी से लड़ने और लोगों के इलाज के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ा है. उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकार बजट कम होने के कारण सभी विभागों के बजट में कटौती कर सकती है. अब स्थिति यह है कि राज्य के बजट से ज्यादा प्रदेश पर कर्ज हो गया है. सरकार द्वारा लिया जा रहा यह कर्ज 10 सालों के लिए है. इससे पहले सरकार ने 2 लाख रुपये का कर्ज पांच सालों के लिए था.
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बताया इच्छादारी हिंदू
आकड़े के अनुसार, राज्य सरकार वित्त वर्ष का बजट 2 लाख 41 हजार करोड़ के आसपास का है, जबकि जानकारी के अनुसार, सरकार के पास 2 लाख 53 हजार का कर्ज है. साल के खत्म होने पर इस कर्ज में और भी इजाफा हो सकता है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 18 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें स्थिर
पेट्रोल डीजल आज 16 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में स्थिर दाम
पेट्रोल डीजल आज 14 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें स्थिर
पेट्रोल डीजल आज 13 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम स्थिर