MP लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी, देखें MPPSC एग्जाम कैलेंडर

Komal Sultaniya, Last updated: Sat, 19th Feb 2022, 10:20 PM IST
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 की सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर को दो हिस्सों में बांटा गया है. कैलेंडर के मुताबिक मध्य प्रदेश लोक सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन इस साल दिसंबर में जारी होगा, जबकि जनवरी 2023 में प्रारंभिक परीक्षा होगा.
MP लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी, देखें MPPSC एग्जाम कैलेंडर (फाइल फोटो)

भोपाल. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग वर्ष 2022 की सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर को दो हिस्सों में बांटा गया है. भाग-1 में वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2020 एमपीपीएससी पीसीएस और वन सेवा परीक्षाओं की तारीखों का जिक्र है. जबकि भाग-2 में आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं जैसे इंजीनियर सेवा परीक्षा, उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जैसी भर्ती परीक्षाओं का जिक्र है.

कैलेंडर के मुताबिक मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022 ( MPPSC PCS 2022 ) का विज्ञापन इस साल दिसंबर में जारी होगा, जबकि जनवरी 2023 में प्रारंभिक परीक्षा होगा. फरवरी 2023 में रिजल्ट जारी होगा. अप्रैल 2023 में मुख्य परीक्षा होगी जिसका मई में परिणाम आएगा. जुलाई 2023 में इंटरव्यू होंगे. अगस्त में फाइनल सूची जारी होगी.

MPPSC Jobs: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन की बंपर भर्ती, ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी

राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भी बदलाव हुआ है. प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को होगी. जुलाई में रिजल्ट आएगा।. मुख्य परीक्षा 24 से 29 नवंबर तक होगी. इसका रिजल्ट फरवरी में जारी होगा. अप्रैल में इंटरव्यू होंगे. मई में फाइनल लिस्ट जारी होगी. राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 की प्रारंभिक 19 जून को होगी. रिजल्ट जुलाई में घोषित होगा. मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर को होगी. रिजल्ट दिसंबर में जारी होगा जबकि फरवरी में इंटरव्यू आयोजित होंगे. मार्च में फाइनल लिस्ट जारी होगी.

राज्य सेवा आयोग ने कहा है कि प्रकाशित विज्ञापनों में लिखित परीक्षा या सीधे इंटरव्यू का आयोजन का फैसला आवेदकों की संख्या के आधार पर लिया जाएगा. आयोग ने कहा है कि हालात के हिसाब से कैलेंडर में बदलाव हो सकता है. विभागों से प्राप्त मांग पत्र के बाद अन्य परीक्षाएं भी शामिल की जा सकती हैं. उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं के अंतिम चयन परिणाम कोर्ट में लंबित मामलों में अदालत के आदेश के तत्काल बाद घोषित किए जा सकेंगे.

MPPSC CALENDER 2022
MPPSC CALENDER SET 2 

अन्य खबरें