MPPSC Recruitment : कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने का सुनहरा मौका, जानें योग्यता संबंधी पूरी डिटेल
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 24 दिसंबर 2021 से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पूरी डिटेल यहां mppsc.nic.in जाकर देख सकते हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कम्यूटर जगत में खास योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया है. एमपी लोक सेवा आयोग ने गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामर के दो पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 24 दिसंबर की दोपहर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. योग्यता पूरी रखनें वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के आलावा किसी और माध्यम से इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है. आवेदन से पहले लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर विजिट कर जारी विज्ञापन में पूरी डिटेल देखकर और अप्लाई कर सकते हैं.
कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर तैनाती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर साइंस/IT में B. Tech./B.E. या MCA की सफलतापूर्वक प्रथम श्रेणी में डिग्री का होना अनिवार्य है. आयोग ने इन दो पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से केवल ऑनलाइन आवेदन ही मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 24 दिसंबर 2021 ( दोपहर 12 बजे) से आवेदन लिए जाएंगे और 23 जनवरी 2022 की रात 12 बजे तक ही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
वैक्सीनेशन पर कलेक्टर कर्मचारी से बोले- अगर एक भी टीका छूटा तो फांसी पर दूंगा टांग
आयोग ने इस पद के आवेदन पूरा कर चुके अभ्यर्थियों को सुधार करने का मौका भी दिया है. जिस भी अभ्यर्थी के आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो वह 29 दिसंबर 2021 से 25 जनवरी 2022 के बीच 50 रूपए अतिरिक्त शुल्क जमा कर त्रुटि में सुधार कर सकता है.
CDS बिपिन रावत के ससुराल में प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, MP गृह मंत्री बोले...
कंप्यूटर प्रोग्रामर के 2 पदों में से एक पद आरक्षित वर्ग ओबीसी के लिए और एक पद सभी वर्ग के योग्य अभ्यर्थियों की तैनाती के लिए है. इस पद पर नियुक्ति के लिए 1 जनवरी 2022 को 21 साल पूरा करने वाले अभ्यर्थी योग्य होगें और इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी गई है. सफल अभ्यर्थियों को 9300-34800 + 4200 ग्रेड पे व महंगाई भत्ता के साथ अन्य भत्ता भी वेतन के रूप में शासन द्वारा देय होगा. इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) और इंटरव्यू में सफलता हासिल करनी होगी.
अन्य खबरें
MP सरकार ने पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते को 5% बढ़ाया, जानें कब मिलेगा बढ़ा हुआ DA
MP में अगले वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों को मिल सकता है 13 फीसदी डीए का लाभ
MP पेट्रोल डीजल 15 दिसंबर का रेट: भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम