पत्रकार राणा अय्यूब को रेप और जान से मारने की धमकी देने वाला भोपाल से अरेस्ट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 5:40 PM IST
  • मुंबई पुलिस ने पत्रकार राणा अय्यूब को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कथित तौर पर रेप और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को भोपाल से अरेस्ट किया है. आरोपी के अरेस्ट होने पर पत्रकार अय्यूब ने मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया.
पत्रकार राणा अय्यूब

भोपाल. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर स्वतंत्र पत्रकार राणा अय्यूब को कथित तौर पर रेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने भोपाल से 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सिद्धार्थ श्रीवास्तव के रूप में हुई है. जिसने 10वीं तक पढ़ाई की है. आरोपी ने कथित तौर पर पत्रकार को उसके काम के लिए चेतावनी दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. उसने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील और अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया. 

अय्यूब ने गुरुवार को ट्वीट किया कि मुंबई साइबर क्राइम ने मुझे जारी किए गए बलात्कार और मौत की धमकी में पहली गिरफ्तारी की है. भोपाल से एक युवक को मुझे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की तत्परता से बेहद प्रभावित हूं, जिन्होंने मुझसे बिना देर किए इंसाफ का वादा किया था. इस मामले में 28 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई है. अय्यूब ने साइबर पुलिस को सूचित किया था कि कुछ दिनों की अवधि में उनके ट्विटर हैंडल और अन्य प्लेटफॉर्म पर 26,000 से अधिक अपमानजनक, आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट किए गए थे.

Video: फुटबॉल के बाद हिजाब पहनकर बुलेट दौड़ाती दिखी लड़कियां, दिया फ्लाइंग किस

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अय्यूब के बारे में फर्जी खबर पोस्ट करते हुए कहा कि उसे सऊदी अरब से प्रतिबंधित कर दिया गया है और उपयोगकर्ता ने उसे बलात्कार की धमकी भी दी और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. शुक्रवार को चार ट्विटर और दो इंस्टाग्राम अकाउंट उपयोगकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

अन्य खबरें