MP में मुस्लिम लड़कियों ने जताया अनोखा विरोध, बुर्का-हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट
- मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब पर बैन लगाने के बयान के बाद भोपाल में मुस्लिम लड़कियों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया. लड़कियों ने बुर्का और हिजाब पहनकर क्रिकेट मैच फुटबॉल खेला. उन्होंने कहा कि नकाब में हम कंफर्टेबल हैं. इससे किसी को दिक्कत क्यों हो रही है?

भोपाल. कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूलों व कॉलेजों में प्रवेश को लेकर विवाद हो रहा है. मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब पर बैन लगाने के बयान के बाद पूरे एमपी में यह विवाद गरमाया हुआ है. उनके इस बयान के बाद कुछ मुस्लिम समाज के लोग विरोध में उतर आए तो वहीं कुछ मुस्लिम लड़कियों ने अनोखे तरीके से अपनी बात रखी. बुधवार को भोपाल के एक कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट मैच खेलकर विरोध जताया. लड़कियों ने कहा कि हिजाब और नकाब में हम कंफर्टेबल हैं. हिजाब हमारा राइट है, आइडेंटिटी है. फिर लोगों को इससे दिक्कत क्यों हो रही है?
भोपाल में हुए मुस्लिम लड़कियों के हिजाब और बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट मैच को देखने काफी भीड़ जमा हो गई. इन लड़कियों ने एकदम निडर होकर और अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया. यह मैच भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में खेला गया. बड़ी संख्या में मैच देखने पहुंचे लोगों ने इन मुस्लिम लड़कियों को प्रोत्साहित भी किया. इतना ही नहीं, इस मैच के बीच ही कर्नाटक में हिजाब पर चल रहे विवाद को लेकर भी कई जानकारियां भी दी गई.
भोपाल में हिजाब के समर्थन में उतरी मुस्लिम महिलाएं। एक कॉलेज में महिलाओं ने हिजाब पहनकर फुटबॉल मैच खेला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/dTcgAKyzlP
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 9, 2022
कर्नाटक विवाद के बीच MP में हिजाब बैन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
शिक्षा मंत्री ने दिया था ये बयान
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को बयान देते हुए कहा था कि अगर कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. मध्यप्रदेश में स्कूल यूनिफॉर्म कोड के अनुसार ही बच्चों को आना होगा. हम स्कूल यूनिफॉर्म कोड को लेकर काम कर रहे हैं. अगले सेशन से पहले यूनिफॉर्म कोड पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा.
हालांकि बुधवार को परमार ने बयान से पलटते हुए कहा है कि वो बयान स्कूलों में समानता, अनुशासन और पहचान के संदर्भ में था. कुछ लोगों ने मेरी कही बात का गलत अर्थ निकाल कर दूसरे संदर्भ में पूरे देश के सामने रखा. फिलहाल हम नया यूनिफॉर्म कोड लागू नहीं करेंगे, ना ही इस पर कोई काम हो रहा है. स्कूलों में जो व्यवस्था चल रही है, वही चलती रहेगी.
अन्य खबरें
हैवानियत: कानपुर में मासूम बच्ची की आंख में ठोकी कील, प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला
जयपुर में आयुर्वेदिक डॉक्टरों का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी, ये हैं मांग
Video: यूपी में चुनऊवा... जमकर चेलला, नमकीन दारू पऊआ... नेहा सिंह राठौर का नया गाना
प्रियंका मौर्य के बाद अब एक और पोस्टर गर्ल छोड़ी पार्टी, जल्द होगी BJP में शामिल