रानी कमलापति स्टेशन का बना नया आमंत्रण पत्र, आरिफ मसूद समेत कई नेताओं के नाम हटे

Swati Gautam, Last updated: Mon, 15th Nov 2021, 3:20 PM IST
  • आज यानी 15 नवंबर को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के लिए नए आमंत्रण पत्र जारी किए गए हैं. बीजेपी संगठन ने आपत्ति जताई थी कि कमलापति नाम का विरोध करने वाले नेताओं को मंच पर बिठाया जा रहा है. जिसके बाद दिग्विजय सिंह, आरिफ मसूद सहित कई सांसद और विधायकों के हटा दिए गए हैं.
रानी कमलापति स्टेशन का बना नया आमंत्रण पत्र, आरिफ मसूद समेत कई नेताओं के नाम हटे

भोपाल. आज यानी 15 नवंबर को 3:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए रेल मंडल ने रेलवे स्टेशन के लोकार्पण समारोह के आमंत्रण कार्ड तैयार करवाए थे. कार्ड पर दिग्विजय सिंह, आरिफ मसूद सहित कई सांसद और विधायकों के नाम थे लेकिन भाजपा संगठन की आपत्ति के बाद कार्ड में बड़ा बदलाव करते हुए रातों रात उनके नाम कार्ड से हटा दिए गए हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बीती रात में भोपाल आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर आपत्ति जताई थी और कहा था कि रेलवे स्टेशन के नए नाम रानी कमलापति नाम का विरोध करने वाले कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद को भी मंच पर बिठाया जा रहा है.

बता दें कि नवनिर्मित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज स्टेशन था जिसका नाम बदल कर रेलवे स्टेशन को नया रूप देकर इसका लोकार्पण किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर विधायक आरिफ मसूद सहित कई कांग्रेस नेताओं ने उसका विरोध जताया था और उनमें से कुछ नेताओं का नाम लोकार्पण समारोह के आमंत्रण कार्ड में देखा गया. जिसको लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आपत्ति जताई. इसके बाद भोपाल रेल मंडल ने बड़ा बदलाव किया और एक नया आमंत्रण पत्र जारी कर दिया.

भोपाल में आदिवासियों के साथ झूमे CM शिवराज, ढोलक से लेकर तुरही तक बजाई

नए आमंत्रण पत्र में सभी का नाम हटा कर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही नाम रह गया है. मालूम हो कि पुराने आमंत्रण कार्ड में लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, रमाकांत भार्गव, राज्यसभा सांसद एमजे अकबर, दिग्विजय सिंह, आरिफ अकील सहित कई विधायकों के नाम शामिल थे. रातों रात बदले इस पत्र में सभी के नाम हटा दिए गए. जानकारी अनुसार हनी ट्रैप में फंसे एमजे अकबर का नाम भी इस आमंत्रण पत्र में था.

अन्य खबरें