MP: नई शराब नीति को लेकर सीएम शिवराज पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला मुंबई से अरेस्ट

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sat, 29th Jan 2022, 5:03 PM IST
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले एक शख्स को भोपाल पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियों में शख्स ने मध्य प्रदेश में लागू की नई शराब नीति को लेकर सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले एक शख्स को भोपाल पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियों में शख्स ने मध्य प्रदेश में लागू की नई शराब नीति को लेकर सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था. सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित वीडियों जब भोपाल पुलिस को मिली तब पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाई की शुरूआत कर दी. 

मामले में मुबंई से गिरफ्तार आरोपी ने भोपाल पुलिस की पूछताछ में अपना नाम इकबाल परवेज बताया. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एक आपत्तिजनक वीडियो आरोपी इकबाल ने ही वायरल किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी इकबाल परवेज किसी बड़े न्यूज़ चैनल के साथ काम कर चुका है.

Video: CM शिवराज ने आदिवासी महिला के हाथों खाए बेर, बोले- मामी के लिए भी दे दो

सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस एक्शन हरकत में आई और इस मामले के आरोपी की तलाश शुरू कर दी. तहकीकात के बाद आरोपी इकबाल परवेज को क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को पूछताछ के लिए भोपाल लाया जा रहा है.

बता दें कि शिवराज सरकार की नई शराब नीति के मुताबिक प्रदेश में देसी और विदेशी शराब एमआरपी से करीब बीस फीसदी तक कम दामों पर मिलेगी. हांलाकि शराब की नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी. मगर देशी विदेशी शराब एक ही दुकान पर मिल पाएंगीं. फिलहाल राज्य में 2544 देसी, 1061 विदेशी शराब दुकानें हैं. 1 अप्रैल से सुपर बाजार में भी वाईन बिक सकेगी. इस नई नीति के लागू हो जाने से लोग पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे. इसके आलावा जिस शख्स की सालाना आय 1 करोड़ रु है, वो घर पर बार भी खोल सकेगा.

अन्य खबरें