दिवाली, छठ पूजा 2021 ट्रेन: भोपाल से गोरखपुर तक चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस, शेड्यूल

Anurag Gupta1, Last updated: Sat, 30th Oct 2021, 12:19 PM IST
  • भारतीय रेलवे दीवाली व छठ पर भीड़ को देखते हुए भोपाल से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसके अलावा ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थायी कोच जोड़ने का फैसला लिया है. 30 अक्टूबर से 14 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे जो त्योहार के बाद हटा दिए जाएंगे.
भोपाल से गोरखपुर चलेगी स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

भोपाल. रेलवे ने भोपाल और इटरासी से होकर गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप करेगी. इसके अलावा दीवाली और छठ की भीड़ को देखते है रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है. भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल (02183/02184) और हबीबगंज-संत्रागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल (02157/02158) में स्लीपर क्लास में एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे.

इसके अलावा अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल (09465/09466), डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (02919/02920) और सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (09059/09060) में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है. इनके अलावा भी कई मध्य प्रदेश से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की जानकारी है. ये कार्य त्योहारों के मद्देनजर किया जा रहा है जिससे सभी लोग अपने घरों तक पहुंचकर अपना त्योहार मना सकें.

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का किसानों के हक में और महंगाई के खिलाफ आज छिंदवाड़ा में रैली

इस दिन चलेंगी दोनों ट्रेन:

30 अक्टूबर, 6 नवंबर और 13 नवंबर को गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (05303) स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे चलेगी. 1 नवंबर, 8 नवंबर और 15 नवंबर के एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस (05304) स्पेशल ट्रेन एर्नाकुलम स्टेशन से रात 23.55 बजे चलेगी.

इन स्टेशनों पर रूकेंगी ये दोनों ट्रेनें:

खलीलाबाद, बस्ती,गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लोर, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, पालक्कड़ जंक्शन, त्रिसूर एवं अलुआ.

14 ट्रेनों में अस्थायी अतिरिक्त कोच लगेंगे:

रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थायी कोच लगेंगे. बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर (02901) में 30 अक्टूबर से 18 नवंबर तक और उपदयपुर-बांद्रा (02902) में 31 अक्टूबर से 19 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर (09223) में 2 नवंबर से 23 नवंबर तक और नागपुर-डॉ. अंबेडकर नगर में (09224) में 3 नवंबर से 24 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा.

डॉ.अंबेडकर नगर-कामाख्या (09305) में 4 नवंबर से 21 नवंबर तक और कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर (09306) में 7 नवंबर से 28 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा.

अहमदाबाद-गोरखपुर (09489) में 28 अक्टूबर से 26 नवंबर तक और गोरखपुर-अहमदाबाद (09490) में 29 अक्टूबर से 27 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (09091) में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक और गोरखपुर-बांद्रा (09092) में 2 नवंबर से 16 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.

भावनगर-आसनसोल (02941) में 2 नवंबर से 23 नवंबर तक और आसनसोल-भावनगर (02942) में 4 नवंबर से 25 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा.

बांद्रा टर्मिनस-जयपुर (09233) में 8 नवंबर से और जयपुर-बांद्रा (02934) में 9 नवंबर से स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा.

अन्य खबरें