भोपाल में फौजी हुआ साइबर क्राइम का शिकार, खाते से उड़ाए 15 हजार रुपये

Shubham Bajpai, Last updated: Tue, 26th Oct 2021, 12:03 AM IST
  • भोपाल में ऑनलाइन ठगों ने एक फौजी के अकाउंट से 15 हजार रुपये निकाल लिए. ठगों ने लोन के नाम पर फौजी को फोन करके पहले फोन में एक एप डाउनलोड करवाई. जिसके बाद उनका फोन हैक कर उनके खाते में 3 बार में 15 हजार रुपये निकाल लिए. ठगी के बाद फौजी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.
बैंक लोन के नाम पर फौजी के फोन में डाउनलोड करवाया एप, उड़ाए 15000 रुपये (फाइल फोटो)

भोपाल. राजधानी में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें बैंक लोन के नाम पर ठगों ने एक फौजी के खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए. फौजी गोविंद यादव को लोन के नाम पर ठगों ने फोन कर उनको बैंक लोन के नाम पर पहले एक एप डाउनलोड करवाई. जिसके बाद उनके खाते से 3 बार में 15 हजार रुपये निकाल लिए. जिसके बाद फौजी ने निशांतपुरा थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

ऑनलाइन लोन के बारे में सर्च करने के बाद आया फोन

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 14 अक्टूबर को गोविंद मोबाइल में ऑनलाइन लोन के संबंध में डिटेल सर्च कर रहे थे. जिसके बाद कुछ समय बाद उनके पास अनजान व्यक्ति की कॉल आई, जिसने उनको लोन संबंधी जानकारी देने की बात कही और बातों में फंसा कर उनको लोन दिलाने का आश्वासन देकर बात करता रहा.

MP उपचुनाव: कांग्रेस को झटका, CM शिवराज ने MLA सचिन बिरला BJP में शामिल कराया

एप डाउनलोड करवाकर फोन किया हैक

विकास ठग से फोन पर बात करते रहे. इस दौरान उसने एनी डेस्क नाम का एक एप डाउनलोड करवाया. जिस पर ठग ने विकास से अपनी नेट बैंकिंग की जानकारी भरने को कहा और एप में जैसे ही फौजी ने अपना बैलेंस देखा, उसका फोन हैक हो गया और इस दौरान तीन बार में उसके खाते से ठग ने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए.

राजस्थान जयपुर उदयपुर जोधपुर कोटा, एमपी भोपाल इंदौर जबलपुर अहोई अष्टमी कथा मुहूर्त

साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर निशातपुरा भेजा

साइबर पुलिस ने जीरो पर इस मामले को दर्ज कर लिया है. इसे निशातपुरा थाने भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

अन्य खबरें