MP में हिजाब पर प्रतिबंध पर तैयारी, शिक्षा मंत्री ने कहा- ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है हिजाब

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 6:38 PM IST
  • मध्य प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि एमपी में एक स्कूल ड्रेस किया जाएगा। हिजाब स्कूप ड्रेस का हिस्सा नहीं है।
MP में हिजाब पर प्रतिबंध पर तैयारी (Photo- social media)

भोपाल. कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी स्कूलों में हिजाब प्रतिबंध करने की तैयारी चल रही है। मध्य प्रदेश के स्कूलों में हिजाब प्रतिबंध को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया है। शिंक्षा मंत्री के बयान के बाद एमपी में सियासत तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री ने अपने बयान दिया है कि हिजाब स्कूल के यूनिफार्म का हिस्सा नहीं है, हम अनुशासन को प्राथमिकता देंगे। इसलिए सभी स्कूलों एक ही ड्रेस कोड होगा।

शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में हिजाब प्रतिबंध को लेकर कहा कि स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर एक गाइडलाइंस जारी किया जाएगा। परमार ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा को देश मे गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है। भारत की मान्यता है कि जिस परंपरा में लोग रहते है उसका पालन घर में भी करते है। स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक में माहौल खराब किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर शिवराज सरकार MP के गांवों का मनाएगी बर्थडे

उन्होंने आगे कहा कि अगले सत्र में ड्रेस कोड पर जोर दिया जाएगा।जिसका उद्देश्य रहेगा कि छात्रों में समानता का भाव रहे और अनुशासन रहे और स्कूलों की भी पहचान रहे। स्कूलों में जो यूनिफॉर्म तय किया गया है। उसे लागू किया जाएगा। बेटे बेटियां सभी यूनिफॉर्म में आए, तभी बेहतर अनुशासन हो सकेगा। यह हिजाब का मामला नहीं है। हम पूरी तरह से अनुशासन पर फोकस कर रहे है।

अन्य खबरें