नंगे बदन कांटों की सेज पर लेट जाते हैं लोग, खुद को बताते हैं पांडवों का वंशज

Smart News Team, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 6:35 PM IST
  • मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रज्जड़ समाज के लोग बहन की विदाई के लिए कांटों की सेज पर नंगे बदन लेट जाते हैं. वे खुद को पांडवों का वंशज बताते हैं और बरसों से इस परंपरा का पालन कर रहे हैं.
रज्जड़ समाज के लोगों की अनोखी परंपरा

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रज्जड़ समाज के लोग खुद को पांडवों का वंशज बताकर अनोखी परंपरा निभा रहे हैं. ये लोग बहन की विदाई के लिए नंगे बदन कांटों की सेज पर लेट जाते हैं. ये परंपरा कई पीढ़ियों से निभाई जा रही है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अगहन मास यानी मार्गशीर्ष माह में इसका आयोजन होता है. इस पर्व का नाम भोंडाई है.

पर्व से कुछ दिन पहले रज्जड़ समाज के लोग जंगल से कांटे वाली झाड़ियां तोड़कर लाते हैं. उन्हें सुखाया जाता है. फिर उसे सेज की तरह सजाया जाता है. फिर लोग पूजा-पाठ करते हैं. उसके बाद नाचते-गाते हुए नंगे बदन कांटों पर लेट जाते हैं. 

कंटीली झाड़ियों पर लेटने के बाद भी उन्हें दर्द का एहसास नहीं होता. वे खुशी-खुशी उठते हैं और फिर से नाचने लग जाते हैं. छोटा हो या बड़ा, जवान हो या बूढ़ा, इस समाज का हर व्यक्ति इस पर्व में भाग लेता है और कंटीली झाड़ियों पर लेटता है. यह पर्व बैतूल में आठनेर के पास बिजासन और सेहरा गांव में मनाया जा जाता है.

घर में 3 जवान बेटे हैं फिर भी पिता की तेरहवीं में बेटी को पहनाई गई पगड़ी, पढ़िए क्यों टूटी परंपरा

ये है मान्यता-

रज्जड़ समाज के लोगों के मुताबिक भोंडाई पांडवों की मुंहबोली बहन थीं. पांडव एक बार जब इस जगह पहुंचे थे, तो उन्होंने एक झोपड़ी में जाकर पीने के लिए पानी मांगा था. वहां मौजूद व्यक्ति ने पानी के बदले पांडवों से उनकी बहन की शादी कराने का प्रस्ताव रखा. 

पांडवों ने भोंडाई को अपनी बहन बताकर उसकी शादी करवा दी. जब उस व्यक्ति को यकीन नहीं हुआ, तो पांडवों ने कांटों की सेज पर लेटकर साबित किया कि भोंडाई उनकी बहन है. रज्जड़ समाज के लोग खुद को पांडवों का वंशज मानते हैं. वे बरसों से ये परंपरा निभा रहे हैं.

अन्य खबरें