Video: यूक्रेन से लौटी छात्रा का आरोप, भारत लाने से पहले साफ कराया गया टॉयलेट

Pratima Singh, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 5:33 PM IST
  • यूक्रेन से भारत लौट रहे कुछ छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय स्टूडेंट ने रोमानिया के भारतीय दूतावास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने बताया कि उन्होंने हमसे कहा, जो टॉयलेट साफ करेगा, वह पहले भारत जाएगा. वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की है.
इंडियन एम्बेसी ने साफ कराया टॉयलेट

भोपाल: रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में काफी भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन से भारत लौट रहे कुछ छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय स्टूडेंट ने रोमानिया के भारतीय दूतावास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने बताया कि उन्होंने हमसे कहा, जो टॉयलेट साफ करेगा, वह पहले भारत जाएगा. वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की है.

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. वीडियो में छात्राएं रोमानिया में भारतीय दूतावास में हुए दुर्व्यवहार की बातें बता रही है. स्टूडेंट्स ने दूतावास के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वतन वापसी के लिए उसके सामने अनोखी शर्त रखी, जिसमें उन्हें टॉयलेट साफ करने को कहा गया. छात्राओं ने बताया कि वहां अधिकारियों ने हमसे कहा कि जो टॉयलेट साफ करेगा, वह पहले भारत जाएगा.

वायरल हो रही वीडियो में स्टूडेंट्स ने दावा करते हुए कहा कि बहुत सारे छात्रों ने भारत लौटने के लिए मजबूरी के चलते इस काम को किया भी है. इन लोगों का कहना है कि वे कुल 1000 छात्र थे, जिन्हें भारतीय दूतावास में ये गंदा ऑफर दिया गया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वहां इसलिए शिकायत नहीं की क्योंकि वहां से भारत वापस लौटना था.

MP की छात्रा को तमंचे से रौब जमाना पड़ा भारी, पुलिस ने की ये कार्रवाई

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को इस वीडियो को फारवर्ड करते हुए मांग की है कि इसकी सत्यता की जांच की जाए. अगर यह सही है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस ट्वीट को दिग्विजय ने प्रधानमंत्री कार्यालय, डॉ. एस शिवशंकर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अटैच किया है.

अन्य खबरें