सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उठाई अजान पर आपत्ति, कहा- सुबह-शाम लोगों की नींद होती है खराब
- भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मस्जिदों में रोज सुबह होने वाली अजान से न केवल साधु-संतों का ध्यान भंग होता है बल्कि मरीजों को भी परेशानी होती है. आरती का समय भी सुबह होता है लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है.

भोपाल. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादास्पद बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार साध्वी प्रज्ञा ने मुसलमानों को घेरे में लिए हुए अजान के शोर पर आपत्ति जताई है. जिससे राजनीतिक माहौल में हलचल तेज हो गई है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मस्जिदों में रोज सुबह होने वाली अजान से न केवल साधु-संतों का ध्यान भंग होता है बल्कि मरीजों को भी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि आरती का समय भी सुबह होता है लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रही थीं. उसी दौरान उन्होंने कहा कि सुबह पांच बजकर कुछ मिनट से बहुत जोर जोर से आवाजें आती हैं वो आवाजें लगातार आती हैं, सबकी नींद हराम होती हैं. कुछ मरीज बीमार होते हैं उनको भी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि साधु सन्यासियों की साधना का भी यही समय होता है और उनकी साधना में परेशानी होती है लेकिन हमें जबरदस्ती इनकी तेज आवाजों को सुनना पढ़ता है.
भाजपा की भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एकबार फिर विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक माहौल में गरमाहट ला दी है। इस बार उन्होंने अजान के शोर पर आपत्ति जताई है और कहा कि इससे न केवल साधु-संतों का ध्यान भंग होता है बल्कि मरीजों को भी परेशानी होती है। pic.twitter.com/8IcP5FjbRw
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 10, 2021
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है, आरती का समय भी सुबह होता है लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है. उन्होंने आगे कहा कि जब हम तेज आवाज में भजन बजाते हैं तो ये कहते हैं कि हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं माना जाता. हम हिंदू इस बात का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव रखते हैं, लेकिन क्या कोई और धर्म ऐसा कर रहा है? साध्वी प्रज्ञा के इस विवादित बयान के बाद सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है.
अन्य खबरें
बीवी को तलाक देकर रेलवे इंजीनियर बन गया लड़की, अब दुल्हन बनने की तैयारी
VIDEO: रानू मंडल का छठ गीत सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने कहा- धूम मचा दिया
राजस्थान: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर टैंकर और बस में टक्कर, 12 लोगों की मौत की खबर
Video: अमेजन डिलीवरी ट्रक से पार्सल की जगह निकली हॉट लड़की, लोग बोले- प्राइम...