Video: MP में चलती स्कोर्पियो कार बनी आग का गोला, वाहन सवारों ने कूदकर बचाई जान

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 3:02 PM IST
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चलती स्कोर्पियो कार में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर कार सवारों ने अपनी जान गाड़ी से कूदकर बताई. गाड़ी से निकलने के दस मिनट में ही गाड़ी जलकर खाक हो गई.
Video: MP में चलती स्कोर्पियो कार बनी आग का गोला, वाहन सवारों ने कूदकर बचाई जान

भोपाल. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क पर चलती स्कोर्पियो कार में अचानक आग लग गई. चलती कार में अचानक आग की लपटों को देखकर वाहन सवार तीन लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद गाड़ी में चंद मिनटों में ही आग लग गई. गाड़ी में आग इतनी तेज लगी की दस मिनटों में ही पूरी गाड़ी जलकर नष्ट हो गई. चलती स्कोर्पियो कार में आग भितरवार में लगी. वहीं गाड़ी का नंबर एमपी 04 एचबी 0654 है. जो डबरा से भितरवार की तरफ जा रही थी. 

गाड़ी के मालिक कवेंद्र तिवारी के अनुसार सभी भितरवार जा रहे थे. तभी रास्ते में अचानक आग लग गई. आग को देखते ही उन्होंने अपने दो साथियों के साथ गाड़ी से बाहर कुंद गए. गाड़ी से बाहर निकलने के बाद वह 5 मिनट में आग का गोला बन गई. इस दौरान आगे पीछे चल रही गाड़ियां भी अचानक अपनी जगह पर रुक गई. इस बीच इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जो मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने तक कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई.

Amazon पर कार्रवाई के बाद भोपाल हुआ भिंड एसपी का तबादला, डोली में बैठाकर दी विदाई

गाड़ी के मालिक के अनुसार जब गाड़ी में चिंगारी उठी तो उसी समय उसपर उनकी नजर पड़ गई. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को रास्ते के किनारे लगाया और अपने दोनों साथियों के साथ गाड़ी से बाहर निकलकर भागे. जिसके बाद पांच मिनट में ही गाड़ी आग का गोला बन गई. जिसके बाद देखते-देखते ही गाड़ी पूरी तरह से जल गई. फिलहाल गाड़ी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

अन्य खबरें