आर्यन खान ड्रग्स केस पर बोले राजकुमार संतोषी, जिनका बड़ा नाम, उसी का तो…
- फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. इस दौरान राजकुमार ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस के मामले में कहा कि जिनका बड़ा नाम होगा, उसी का तो नाम आएगा. जिसका नाम होता है, उनका ही नाम जुड़ेगा. उस मामले में अन्य लोगों थे उनके नाम क्यों नहीं आते हैं.

भोपाल. फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे. इस दौरान राजकुमार ने आर्यन खान ड्रग्स केस, फिल्मों में हिंदू को टारगेट करने समेत कई मामलों पर अपनी राय रखी. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में उन्होंने कहा कि जिसका नाम है उसी का तो सामने आएगा. उसमें अन्य लोग थे उनका नाम क्यों शामिल नहीं आया. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की बात को उन्होंने खारिज कर दिया.
राजकुमार संतोषी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर कहा कि जिनका बड़ा नाम होगा, उसी का तो नाम आएगा. जिसका नाम होता है, उनका ही नाम जुड़ेगा. उस मामले में कुछ और भी थे तो उनके नाम क्यों नहीं आते.
मध्यप्रदेश: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पैसे नहीं, मिलेंगे 10 हजार के फोन, जिला स्तर पर होगी खरीदी
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स जैसा कुछ नहीं
फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते ड्रग्स के मामले को सिरे खारिज करते हुए राजकुमार संतोषी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक छोटा सा हिस्सा है और वहां ड्रग्स जैसा कुछ नहीं है. सिर्फ सुर्खियां बनाने के लिए इन मामलों में बड़े लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं, हिंदू धर्म को फिल्मों में टारगेट करने के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि जो टारगेट कर रहे हैं उनसे ये सवाल पूछना चाहिए. किसी भी धर्म को दुख पहुंचाने का काम नहीं करना चाहिए.
किसानों से 26 और हवाई जहाज फ्यूल पर मात्र 4 % टैक्स VAT वसूलेगी शिवराज सरकार
बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने केस की जांच कर रहे अधिकारी समीर वानखेड़े को हटा दिया. हालांकि वानखेड़े ने हटाने की बात से इंकार करते हुए केस की जांच दिल्ली टीम को देने की बात कही है. समीर से शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस के साथ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक के दामाद का केस लेकर इसको दिल्ली एनसीबी की टीम को सौंप दिया गया. इस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह लीड कर रहे हैं.
अन्य खबरें
Video: MP के इस शहर में गोवर्धन पूजा में गोबर के ढेर में फेंके जाते बच्चे, ये है वजह
इंदौर में 106 पुलिसकर्मियों के तबादले, DIG ने एक TI, 92 इंस्पेक्टर और 13 सूबेदार को बदला
बिना 2 स्टेप वेरिफिकेशन के नहीं लॉग इन कर पाएंगे Google एकाउंट, जानें डिटेल
रायपुर में दिवाली की रात डबल मर्डर, चाकू लेकर डांस करने से रोका तो कर दी हत्या