मध्य प्रदेश : फिल्मी स्टंट दिखाने पानी टंकी पर चढ़ां युवक, लड़खड़ाया, जाने आगे क्या हुआ

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 12:44 PM IST
  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जलावर्धन योजना के तहत बने पानी टंकी पर मंगलवार को एक युवक फिल्मी अंदाज में स्टंट दिखाने चढ़ा. शराब के नशे में लड़खड़ाया. संतुलन बिगड़ने पर उस टंकी से नीचे धड़ाम से गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पानी टंकी पर कलाबाजी दिखाने चढ़ा का अशोक राठौर, अचानक गिरा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मंगलवार को एक युवक पानी टंकी से गिर गया. जिले के देहात थाना अंतर्गत लुधावली इलाके में जलावर्धन योजना के तहत बनी पानी टंकी पर युवक फिल्मी अंदाज में स्टंट दिखाने चढ़ा था. वह उस समय शराब के नशे में भी था. स्टंट करने की कोशिश में लड़खड़ाया और ऊचाई पर बनी टंकी से धड़ाम से नीचे गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस घटना पर देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि अशोक राठौर की हालत गंभीर है.

घटना के वक्त मौजूद प्रथमदृष्टया प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंगलवार रात युवक अशोक राठौर शराब के नशे में पानी टंकी पर चढ़ा था. उसके बाद वह वहां फिल्मी अंदाज में स्टंट दिखाना शुरू किया. अशोक की पत्नी ने उसे इस हालत में देख किसी तरह उसे एकबार पानी टंकी से नीचे उतारा मगर कुछ देर बाद वह दुबारा पानी टंकी पर चढ़ गया और फिर से स्टंट लगाने की कोशिश करने लगा. नशे की हालत में एक बार उसका संतुलन बिगड़ा. वह लड़खड़ाया और अचानक ऊचाई से नीचे धड़ाम से गिर गया. फिर आनन-फानन में उसे ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

विदेशी फंडिंग के जरिए धर्म परिवर्तन मामले की होगी जांच- नरोत्तम मिश्रा

बताया जा रहा है कि अशोक की इस कलाबाजी को लोग नीचे खड़े होकर देख रहे थे और उनमें से कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे. ऐसे में उसका ध्यान स्टंट दिखाने के साथ-साथ वीडियो बनवाने पर भी था. मगर नशे में होने की नजह से उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जमीन पर आकर गिरा. स्थानीय लोगों ने ये भी बताया है कि अशोक आये दिन इस तरह की हरकते करता रहता था.

अन्य खबरें