CM शिवराज सिंह के मंत्री बोले- हर राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार

Haimendra Singh, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 10:32 AM IST
  • मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन और राजस्व विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हर राज्य ( यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड ) में बहुमत से सरकार बनाएंगी.
शिवराज सरकार में परिवहन और राजस्व विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत.( फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट )

भोपाल. साल 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 10 फरवरी को यूपी के 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो चुका है. चुनाव के बीच में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे है कि कांग्रेस पार्टी हर राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगी. उनकी इस वीडियों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार है.

शिवराज सरकार के परिवहन और राजस्व विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियों में गोविंद कहते नजर आ रहे है कि “चाहे उत्तरांचल हो चाहे को गोवा हो, हमारा पंजाब हो उत्तर प्रदेश हो सब जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और पूर्ण रुप से सरकार बनेगी” यह वीडियो 10 फरवरी को एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर और ट्वीट करते हुए ट्विटर यूजर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री गोविंद राजपूत का कोई बयान नहीं आया है.

बता दें कि 2022 में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे है. जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में शामिल है. यूपी में कुल 403, जबकि पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं. सात राज्यों के लिए मतदान सबसे पहले 10 फरवरी को शुरू होगा. 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी. पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान करवाया जाएगा, गोवा और उत्तराखंड में एक साथ 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा, जो 28 फरवरी और 5 मार्च को कराया जाएगा.

अन्य खबरें