ब्रा को भगवान से जोड़ फंस गई श्वेता तिवारी समेत पूरी 'शो स्टॉपर' कास्ट, भेजा गया लीगल नोटिस
- वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' की अनाउंसमेंट के वक्त श्वेता तिवारी ने भोपाल में 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे' बयान दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ. अब शिवपुरी जिले के एक वकील ने श्वेता तिवारी और वेब सीरीज के अन्य स्टार कास्ट को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा है.

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' की अनाउंसेंट को लेकर भोपाल पहुंची थीं. भोपाल में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बयान दिया, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ. श्वेता ने कहा था कि, 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'. श्वेता के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.
हालांकि श्वेता ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी. लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. बल्कि अब एक्ट्रेस के साथ वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' और इसकी स्टार कास्ट की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जितेंद्र समाधिया नाम के वकील ने श्वेता तिवारी और वेब सीरीज के अन्य स्टार कास्ट को लीगल नोटिस भेजा है.
Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के बयान पर विवाद, कहा-'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'
रिपोर्ट्स की मानें तो वकील ने श्वेता तिवारी, सौरभ राज जैन, दिगांगना सूर्यवंशी, कंवलजीत सिंह और रोहित रॉय को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में सभी को माफी मांगने को कहा गया है. अगर शो के सभी स्टार कास्ट ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ याचिका दायर की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस के इस विवादित बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जांच के आदेश दिए थे. इसके अलावा संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने वेब सीरीज शोस्टॉपर की शूटिंग नहीं होने देने की चेतावनी दी थी. श्वेता तिवारी पर इस विवादित बयान को लेकर एफआईआर भी दर्ज किया गया था.
Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर भड़के लोग, कहा-मेरी ब्रा का साइज ..#Bhopal #ShwetaTiwari @Live_Hindustan pic.twitter.com/uKjAdbV62h
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 27, 2022
ब्रा वाले बयान पर विवाद होने के बाद श्वेता ने अपना एक बयान जारी कर माफी भी मांगी थी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे संज्ञान में आया है कि मेरे बयान को गलत तरीके से समझा जा रहा है. एक नजर में हर किसी को ये बयान भगवान से जुड़ा लगेगा, लेकिन ये मैंने वेब-सीरीज में भगवान का रोल निभा रहे सौरभ राज जैन के संदर्भ में बोला है. लोग वेब सीरीज में निभाए जा रहे नामों को भगवान से जोड़ रहे हैं और इसलिए मैंने मीडिया के सामने इसी संदर्भ में बोला है.
श्वेता आगे कहती है, हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है, जिसे देखकर मुझे दुख होता है. एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो खुद भगवान की पूजा करता हो. ऐसा कोई तरीका नहीं है कि मैं जान-बूझकर या अनजाने में भी ऐसा कुछ कहूं या करूं, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे. हालांकि, मुझे यह समझ में आया है कि, जब इसे संदर्भ से बाहर समझा गया, तो इसने अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसलिए, मैं विनम्रतापूर्वक उन सभी माफी मांगती हूं, जिन्हें मेरे बयान से अनजाने में ठेस पहुंची है.
वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ की कहानी ब्रा निर्माता कंपनी के ब्रा फिटर पर केंद्रित है और इसमें श्वेता तिवारी ब्रा कंपनी की मालिकिन हैं. वहीं ब्रा फिटर सौरभ राज जैन हैं. रोहित रॉय भी इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
40 पार श्वेता तिवारी ने दिखाई अपनी बोल्डनेस, Photos-Video देख छूट जाएगा पसीना
अन्य खबरें
सगाई टूटने पर लड़का पक्ष ने लड़की के घर पर हमला बोला, संघर्ष में तीन की मौत, 22 घायल
MP के इन शहरों के बदले नाम, केंद्र की मंजूरी के बाद होशंगाबाद अब हुआ नर्मदापुरम
MP: घर छोड़ने के बहाने महिला को किडनैप कर बनाया बंधक, पूरी रात किया रेप
MP: अजब इश्क की दास्तान, प्रेम में पागल मां 7 बच्चों को छोड़ प्रेम संग फरार