VIDEO: जहरीले सांप से खेलने का शौक पड़ा भारी! मौत का कारण बनी लोगों की यह जिद

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 4:10 PM IST
  • मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में जहरीले सांपों को पकड़ने वाले एक शख्स की सांप के डसने से मौत हो गई है. इस शख्स की मौत का कारण लोगों की जिद बनी जिन्होंने उससे सांप को डिब्बे से निकालकर दिखाने को कहा. सांप को डब्बे से निकालते ही खेल मौत का कारण बन गया. सांप ने शख्स को डस लिया.
सांप से खलेना बना मौत का कारण

भोपाल. जहरीले सांपों से खेलने का शौक एक शख्स की मौत का कारण बन गया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में सर्पमित्र को सांप ने डस लिया और इससे उसकी मौत हो गई. शख्स(सर्पमित्र) की मौत का कारण लोगों की जिद है. लोगों ने इस शख्स से जिद की थी कि वह डिब्बे से निकालकर सांप को दिखाए. इस दौरान ही सांप ने इस शख्स को डस लिया जिसकी उसकी मौत हो गई. संतलाल बंजारी के नाम से मशहूर सर्प पकड़ने वाले का काम मुख्य रूप से घर व दुकानों से सांप पकड़ने का ही है. इसी क्रम में वह एक सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उससे जिद की वह डिब्बे से सांप को निकालकर दिखाए उसने कई बार मना की लेकिन लोगों की जिद के आगे वह मजबूर हो गया. जब उसने सांप को डिब्बे से निकाला तो इस दौरान सांप ने संतलाल को डस लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

परासिया के बस स्टैंड के पास पोस्ट ऑफिस में एक जहरीला सांप निकला था. इस सांप को संतलाल ने काफी मशक्कत के बाद एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया. इसके बाद कुछ लोग इस सांप को देखने के लिए जिद करने लग गए. फिर जब संतलाल ने इस सांप को दोबारा निकालने लगा तो जैसे ही उसने सांप का फन छेड़ा तो सांप ने उसे डस लिया. जब संतलाल को सर्प ने डसा तो उसने ग्लब्स पहने हुए थे लेकिन इसके बाद भी सांप ने उसे डस लिया.

इंदौर: नकली सांप समझ गले में डाला, डसने से युवक की मौत

बताया जाता है कि परासिया ब्लॉक के न्यूटन चिखली के वार्ड नंबर छह के संतलाल बंजारी को सांप से खेलने का शौक था. संतलाल सांपों को अपना दोस्त मानता था और आए दिन इनके साथ खेलता था. इसके बाद वह लोगों के लिए भी सांप पकड़कर उनकी मदद करता था. जब लोगों के घर व दुकान में सांप निकल जाता था तो लोग उसे पकड़ने के लिए बुलाते थे. वह जहरीले सांप पकड़ कर डिब्बों या बोरी में बंद कर जंगलों में छोड़ता था और क्षेत्र में उसे सर्प मित्र के नाम से लोग जानते थे. 

अन्य खबरें