Viral Video: MP के वन मंत्री विजय शाह का अजीब दावा, कहा- खर्राटे लिए तो तेंदुआ आ जाएगा
- मध्यप्रदेश के वनमंत्री विजय शाह मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पचमढ़ी में हुए तेंदुए के हमले का घटनाक्रम मजाकिया अंदाज में सुना रहे हैं. वन मंत्री लोगों को खर्राटे की आवाज निकालकर यह सलाह देते नजर आ रहे हैं कि अगर ऐसे खर्राटे भरे तो तेंदुआ आ जाएगा और नाक पर हमला कर देगा.

भोपाल. मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनका एक बयान चर्चा में है. इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के वनमंत्री विजय शाह मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पचमढ़ी में हुए तेंदुए के हमले की गंभीर घटना को मजाकिया अंदाज में सुना रहे हैं. साथ ही वन मंत्री लोगों को यह सलाह देते नजर आ रहे हैं कि अगर खर्राटे भरे तो तेंदुआ आ जाएगा. मंत्री जी इतने में ही नहीं रुके बल्कि नाक से गुर्राने की आवाज निकाल कर बताया कि ऐसा नहीं करना है वरना तेंदुआ आपकी नाक पर हमला कर देगा. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कई रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं.
वीडियो में वन मंत्री विजय शाह कहते हैं कि होशंगाबाद के पचमढ़ी के पास नीमघान में 7 मजदूर तंबू लगाकर सो रहे थे. बीच में सो रहा एक मजदूर खर्राटे भर रहा था. तेंदुए को यह आवाज पसंद नहीं आई. उसे लगा कि मेरी तरह आवाज कैसे निकाल रहा है. इससे नाराज होकर उसने बीच वाले मजदूर पर हमला कर दिया. हमले के बाद नाक और चेहरे को जबड़े में दबाकर वह अपने साथ खींचकर ले जाने लगा. इस बीच उन्होंने तेंदुए की आवाज भी निकाल कर दिखाई. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही जिस पर लोग उन्हें ट्रॉल भी कर रहे हैं.
Viral Video: पहाड़ी शेर की दहाड़ पर भारी पड़ी शख्स की चालाकी, दुम दुबाकर भागा
अगर सोते समय तेज़ खर्राटा 💤 भरा तो तेंदुआ 🐆 आपकी नाक पर हमला कर आपको खींच ले जा सकता है : मध्यप्रदेश के वनमंत्री विजय शाह
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 10, 2022
मंत्री जी ने नाक से गुर्राने की आवाज़ निकाल कर बताया कि ऐसा नहीं करना है।🙉 वे पंचमढ़ी में तेंदुए के हमले में घायल एक युवक को देखने पहुँचे थे। पूरी बाइट👇 pic.twitter.com/6xgJ0CuuEE
क्या है पूरा मामला
चार दिन पहले पचमढ़ी के पास नीमघान गांव के जंगल में पर्यटक स्थल पर पुलिया का निर्माण में लगे मजदूर तंबू में सो रहे थे, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुआ, युवक संजू पुत्र महेश (20) को जबड़े में दबाकर ले जाने लगा, तभी संजू के जीजा संदीप तेंदुए से भिड़ गया. उसने तेंदुए के जबड़े में मुक्के मारे, तब जाकर तेंदुए ने युवक को छोड़ा. हमले में युवक के नाक और सिर में चोट आई थी.
अन्य खबरें
राजस्थान में नाबालिग से गैंगरेप कर आरोपियों ने बनाया वीडियो, पीड़िता ने की आत्महत्या
शरद पवार का ऐलान- अखिलेश यादव की सपा के साथ यूपी चुनाव लड़ेगी NCP
IPL में खेलेंगी लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, BCCI से मिली औपचारिक मंजूरी
UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 3 विधायकों ने छोड़ी भाजपा, सपा में जाएंगे