15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन में MP आगे, यूपी-बिहार पीछे

भोपाल: देश में 15 से 18 साल की आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है. मंगलवार को किशोरों को लगाई गई वैक्सीनेशन का यह आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया. जिसमें गुजरात इस आयु वर्ग के किशोरों को 11 लाख वैक्सीन लगवा कर सबसे शीर्ष पर है. तो 10 लाख कोविड वैक्सीनेशन की संख्या के साथ मध्य प्रदेश दूसरे पायदान पर है. गुजरात में इस आयु वर्ग के लगभग 36 लाख किशोर हैं जबकि मध्य प्रदेश में 48 लाख हैं. मालूम हो कि सोमवार को वैक्सीनेशन का यह आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया था.
वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 15 से 17 साल के आयु वर्ग के लिए शुरुआत की गई कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में लगभग 9.5 लाख किशोरों को टीका लगाया गया है. वहीं कर्नाटक में यह संख्या आठ लाख किशोरों को वैक्सीन लगाई गई है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में इस आयु वर्ग के ऐसे 24 लाख किशोर हैं वहीं कर्नाटक में ऐसे 32 लाख किशोर हैं.
आवारा कुत्तों के मामले में HC का शिवराज सरकार को नोटिस ,मांगा जवाब
वहीं उन राज्यों में जहां किशोरों की संख्या सबसे अधिक है वहां टीकाकरण की गति कम है. पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश बिहार और दिल्ली जैसे राज्यों में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में किशोरों को लगाई गई वैक्सीन की संख्या बेहद ही चिंताजनक है. पश्चिम बंगाल में इस आयु वर्ग के ऐसे 48 लाख योग्य किशोर है जिनमें से मात्र 2.8 लाख युवाओं को ही टीका लगाया गया. जबकि दिल्ली में ऐसे 10 लाख से अधिक किशोरों की संख्या है. जिनमें मात्र 55000 युवाओं को ही वैक्सीन लगाई गई.
वहीं बिहार में 84 लाख युवा इस आयु वर्ग से आते हैं, लेकिन मात्र 4.25 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी जबकि यूपी में इस आयु वर्ग से करीब डेढ़ करोड़ युवा आते हैं उनमें से केवल 4.5 लाख किशोरों को ही टीका लगाया जा सका.
अन्य खबरें
भोपाल में सख्त हुए कोरोना नियम, मास्क नहीं लगाने पर लगेगा 200 रुपए जुर्माना
Corona Omicron: भोपाल में बुधवार से मास्क अभियान, नहीं पहना तो 200 रुपये जुर्माना
कोहरे का कहर: भोपाल, इंदौर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल बदला, जानें