MP: बच्चा कार में हुआ लॉक, फिर देखिए कैसे बच्चे को बचाने के लिए कांच तोड़ा
- बच्चों के कार में लॉक हो जाने की अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखने को मिली. बच्चे को बाहर निकालने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए गए लेकिन गाड़ी के कांच को तोड़कर ही बाहर निकलना पड़ा. इस दौरान बच्चा अंदर लगातार रोता बिलखते रहा.
बच्चों के कार में लॉक हो जाने की अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखने को मिली. बच्चे को बाहर निकालने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए गए लेकिन गाड़ी के कांच को तोड़कर ही बाहर निकलना पड़ा. इस दौरान बच्चा अंदर लगातार रोता बिलखते रहा.
बच्चे के मामा राजेश यादव ने बताया कि करीब शाम 6 बजे कार से यह लोग पन्ना रोड पहुंचे थे. कार से सभी लोग बाहर आ गए, लेकिन एक साल का चीकू अंदर रह गया. अभी बच्चे को बाहर निकाला जाता, उससे पहले ही उसने गलती से दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया. परिजनों ने कार खोलनी चाही तो पता चला चाबी भी अंदर छूट गई है. कुछ देर तो बच्चा अंदर खेलता रहा, लेकिन जब बाहर से लोग कार का गेट खोलने में नाकाम रहे तो बच्चा रोने लगा.
Video: दो ट्रेनों के बीच फंसकर घोड़े ने बचाई जान, छोटी सी वीडियो सिखा रही जिंदगी का सबक
इसके बाद वहां पर काफी लोग जमा हो गए. बाहर घरवालों की हालत खराब हो रही थी. वहीं अंदर बच्चा भी परेशान होकर रोने लगा था. इसके बाद ड्राइवर साइड से कार का शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया. परिजन का कहना है कि कार में से बच्चे को पहले निकालना चाहिए था जो हम लोग नहीं कर पाए. इसके चलते बच्चा कार में फंस गया.
बच्चों के कार के अंदर बंद होने और कार लॉक हो जाने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखने को मिली। बच्चे को बाहर निकालने के बहुत से उपाय किए गए। आखिर कार का कांच तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया। pic.twitter.com/2QMEEiwLLl
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 24, 2022
अन्य खबरें
Video: ढलान से नीचे गिर गया हाथी का बच्चा, मां ने झुंड के साथ मिलकर ऐसे की मदद
Viral Video: इंटरनेट पर छा गया ये बच्चा, डांस देखकर नोरा फतेही भी हो जाएंगी फैन
Bihar News: पुलिस ने झोपड़ी से बरामद किया किशोरी का सड़ा शव, पास में मिला जिंदा बच्चा
पटना: चार साल बाद छठ पूजा के दिन अचानक बोलने लगी बच्चा चोरी आरोपी महिला, मिली जमानत