Tokyo Olympics 2020: 85 साल बाद भोपाल पहुंची महिला हॉकी टीम, CM शिवराज ने किया जोरदार स्वागत

Shubham Bajpai, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 4:19 PM IST
  • भोपाल में आज टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम को मिंटो हॉल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया. सीएम ने इस दौरान टीम की सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपये बतौर सम्मान राशि  भी दी. कार्यक्रम में प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं.
Tokyo Olympics 2020 भोपाल पहुंची महिला हॉकी टीम, CM शिवराज ने किया जोरदार स्वागत

भोपाल. राजधानी भोपाल में आज टोक्यो ओलंपिक में गई महिला हॉकी टीम की सभी सदस्य पहुंची. भोपाल में महिला हॉकी टीम के सम्मान के लिए मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर सीएम ने सभी महिला हॉकी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिए. बता दें कि सीएम शिवराज ने ओलंपिक के खत्म होने के दौरान महिला हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा की थी. कार्यक्रम में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

85 साल बाद पहुंची कोई नेशनल हॉकी टीम

बता दें कि महिला हॉकी टीम के भोपाल पहुंचने की प्रदेश के लिए दोहरी खुशी का अवसर था. क्योंकि कोई नेशनल हॉकी टीम 85 साल बाद भोपाल पहुंची थी. इससे पहले 17 जून 1936 को मेजर ध्यानचंद के साथ बर्लिन ओलंपिक खेलने गई पुरुष हॉकी टीम भोपाल आई थी. उस दौरान नवाब ऑफ भोपाल ने टीम को 1000 रुपये की ईनाम के तौर पर दिए थे. वहीं, इस बार पहुंची टीम को 31 लाख रुपये बतौर ईनाम हर महिला टीम की खिलाड़ी को दी गई है.

बेटी की लव मैरिज का वीडियो वायरल होने पर परिवार ने इस वजह से कराई प्रेमी से दोबारा शादी

पहुंची हॉकी टीम की ये खिलाड़ी

कार्यक्रम में टीम की कप्तान सुश्री रानी रामपाल ,सविता पूनिया, दीप ग्रेस एक्का, निशा, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, उदिता, मोनिका, निक्की प्रधान, नेहा, पी सुशीला चानू, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, ई.रजनी, रीना खोकर और नमिता टोप्पो को सम्मानित किया गया है.

MP उपचुनाव की तारीख घोषित, 3 विधानसभा की सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान

ओलंपिक सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची महिला हॉकी टीम 

भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक काफी शानदार प्रदर्शन किया था. पहली बार कोई भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. इस दौरान कास्य पदक के मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैड से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा.

 

अन्य खबरें