Video: फुटबॉल के बाद हिजाब पहनकर बुलेट दौड़ाती दिखी लड़कियां, दिया फ्लाइंग किस
- भोपाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां लड़किया हिजाब पहनकर वीआईपी रोड पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रही है. लड़कियां कभी विक्ट्री साइन दिखाती हैं तो कभी फ्लाइंग किस देती हुई नजर आ रही है.

भोपाल. कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब को लेकर मचे बवाल के बीच हिजाब पहनकर लड़कियां लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. अभी एक दिन पहले हिजाब पहनकर लड़कियों के फुटबॉल व क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वहीं अब हिजाब पहनकर भोपाल के वीआईपी रोड पर लड़कियां स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया कि सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म कोड लागू नहीं होगा. इसके बावजूद भी हिजाब के समर्थन में भोपाल की लड़कियां लगातार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में लड़कियां बाइक चलाते हुए बिना हेलमेट पहने हुए नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चार लड़कियां दो बाइक पर दिख रही हैं. बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर दो-दो लड़कियां बैठी हैं. दोनों बाइक पर सवार लड़कियां बिंदास अंदाज में वीआईपी रोड पर बाइक दौड़ा रही हैं. बाइक चला रहीं दोनों लड़कियां कभी विक्ट्री साइन दिखाती हैं तो कभी फ्लाइंग किस देती हुई नजर आ रही है. इस दौरान लड़कियों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है. लड़कियां ट्रैफिक नियम को तोड़ रही हैं. यह वीडियो भी भोपाल का ही बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
भोपाल
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) February 9, 2022
हिजाब में क्रिकेट फुटबॉल खेलने के बाद अब लड़कियां भोपाल की सड़कों पर बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक भगाते हुए#ViralVideo #HijabRow #HijabBan #Hijab pic.twitter.com/K6LUXkPaPg
MP में मुस्लिम लड़कियों ने जताया अनोखा विरोध, बुर्का-हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
वीडियो को ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि 'भोपाल- हिजाब में क्रिकेट फुटबॉल खेलने के बाद अब लड़कियां भोपाल की सड़कों पर बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक भगाते हुए'. वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने विरोध जताया तो कुछ लोग लड़कियों को सहयोग कर रहे हैं.
हिजाब पर बवाल के बीच भोपाल के निजी इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्रिकेट फुटबॉल और फुटबॉल खेला । कहा कि हिजाब हमारा हक़ है इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। हम हिजाब पहनकर ही खेल सकते है और पढ़ सकते हैं और आईएएस भी बन सकते हैं। pic.twitter.com/aR7BdzVaBH
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 9, 2022
हिजाब पहनकर खेला क्रिकेट और फुटबॉल
बता दें कि एक दिन पहले इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेलकर अपना विरोध जताया था. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि हिजाब हमारा हक है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता. हम हिजाब पहनकर ही खेल सकते हैं, पढ़ सकते हैं और आईएएस भी बन सकते हैं. छात्राओं ने कहा कि सरकार हिजाब छोड़कर कॉलेजों में पढ़ाई पर ध्यान दे.
अन्य खबरें
कलेक्टर को रिटायर्ड फौजी की धमकी- मुझे पान सिंह तोमर बनने पर मजबूर मत करो
MP में मुस्लिम लड़कियों ने जताया अनोखा विरोध, बुर्का-हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट
कर्नाटक विवाद के बीच MP में हिजाब बैन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
MP: चोरी के शक में युवक को नंगा कर डंडे से की पिटाई, जलाने की भी कोशिश