Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के बयान पर विवाद, कहा-'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'
- भोपाल में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक वेब सीरीज की अनाउंसमेंट के दौरान विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि-'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'. मंच पर श्वेता के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया और लोग उननपर खूब भड़के.

भोपाल.टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वैसे तो अपने काम और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार श्वेता अपने एक विवादित बयान को लेकर खबरों में बनी हुई है. दरअसल उन्होंने भगवान और ब्रा को लेकर ऐसी गंदी बात कह दी, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई. भोपाल में एक अपकमिंग वेब सीरीज की अनाउंसमेंट के दौरान श्वेता ने विवादित बयान दिया. जैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो सामने आई लोग श्वेता पर भड़क उठे. उनके बयान का खूब विरोध किया जा रहा है.
श्वेता ने कही 'गंदी बात'
दरअसल बुधवार को फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज की घोषणा के लिए श्वेता तिवारी, शो से जुड़ी स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम भोपाल पहुंची. वेब सीरीज की अनाउंसमेंट के लिए टीम ने एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस का हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान श्वेता ने विवादित बयान दे दिया. श्वेता ने कहा- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'.
अमेजन पर बिक रहे थे तिरंगा वाले जूते, शिवराज सरकार ने दिया FIR का आदेश
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर सीरीज को लेकर डिस्कशन होती है. इस दौरान श्वेता मजाक-मजाक में बीच में विवादित बयान दे देती है. लोगों का कहना है कि उनके इस गंदे बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई है.
Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर भड़के लोग, कहा-मेरी ब्रा का साइज ..#Bhopal #ShwetaTiwari @Live_Hindustan pic.twitter.com/uKjAdbV62h
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 27, 2022
क्या है वेब सीरीज का नाम
बता दें कि फैशन से जुड़ी इस अपकमिंग वेब सीरीज का नाम 'शो स्टॉपर' रखा गया है. इसमें श्वेता तिवारी के साथ रोहित रॉय भी नजर आएंगे. बुधवार को वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' की अनाउंसमेंट करने के लिए इसकी पूरी टीम और स्टार कास्ट भोपाल पहुंचे थे.
विवादों से रहा पुराना नाता
श्वेता तिवारी के बयान को लेकर विवाद कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी विवादों को लेकर श्वेता तिवारी कई बार फंस चुकी है. अपने पारिवारिक विवाद को लेकर वह हमेशा ही चर्चा में रहती है. पहले पति राजा चौधरी से अलग होने और दूसरे पति अभिनव कोहली से उनके विवादों की चर्चाएं अक्सर मीडिया में सुनने को मिलती है.
समस्या सुनने पहुंचे मंत्री पर भड़की युवती,कहा- गरीब क्या चक्कर काटने के लिए हैं?
अन्य खबरें
MP:कारों के शीशे तोड़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिस अधिकारी निलंबित
अमेजन पर बिक रहे थे तिरंगा वाले जूते, शिवराज सरकार ने दिया FIR का आदेश
समस्या सुनने पहुंचे मंत्री पर भड़की युवती,कहा- गरीब क्या चक्कर काटने के लिए हैं?