उज्जैन बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ समाप्त, CM योगी की जीत के लिए कर थे 3 दिनों से हवन
- उज्जैन के भैरव गढ़ मार्ग स्थित नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिर महाविद्या मां बगलामुखी धाम मंदिर में चल रहा मिर्ची हवन समाप्त हो गया. यह हवन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए पिछले तीन दिनों से कराए जा रहे थे. वहीं आज मतगणना के मद्देनजर यज्ञ का समापन कर दिया गया.

भोपाल: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सातों चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद आज मतगणना है. सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच उज्जैन के भैरव गढ़ मार्ग स्थित नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिर महाविद्या मां बगलामुखी धाम मंदिर में चल रहे मिर्ची हवन समाप्त हो गया. यह हवन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए कराए जा रहे थे. पिछले 3 दिनों से लगातार बगलामुखी धाम मंदिर में मिर्ची यज्ञ चल रहा था. वहीं आज मतगणना के दौरान यज्ञ को समाप्त कर दिया गया.
बता दें कि उज्जैन में नाथ संप्रदाय के साधु संत मिर्ची यज्ञ कर रहे थे. उज्जैन की प्राचीन भर्तृहरि गुफा के गादीपति हैं. नाथ संप्रदाय के संत और सभी साधुओं ने मिलकर गुप्त मिर्ची यज्ञ किया है. वहीं यज्ञ के मुख्य आयोजक रामनाथ पीर महाराज व योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई ने बताया कि पिछले 3 दिनों से यह यज्ञ चल रहा था जिसका आज समापन किया गया है. मालूम हो कि हवन में एक क्विंटल मिर्ची व कई प्रकार की दुर्लभ औषधियों का प्रयोग किया गया था. 11 पंडितों ने मंत्रोच्चार कर विधि-विधान से यह हवन सम्पन्न कराया है.
वहीं हाल ही में रामनाथ महाराज ने बताया था कि मिर्ची हवन के लिए योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा गया था. महंत योगी रामनाथ महाराज ने पत्र में जिक्र किया था कि शत्रु पर विजय पाने के लिए पीतांबरा बगलामुखी मां की 10 विधाओं में से मिर्ची हवन आठवें स्थान पर है. पत्र के जरिये सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का समय भी मांगा गया था. वहीं रामनाथ महाराज ने बताया था कि एग्जिट पोल से स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा बनने जा रही है.
अन्य खबरें
सपा अध्यक्ष अखिलेश का अजीब तर्क, कहा- योगी आदित्यनाथ नहीं बनेंगे UP के दोबारा सीएम
यूपी चुनाव 2022 : CM योगी बोले- मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं
UP Election: वाराणसी मतदान केंद्र में योगी के मंत्री नीलकंठ की पुलिस से नोकझोंक