VIDEO: बच्चों के सामने स्कूल टीचर ने हेडमास्टर को जमकर पीटा, दी गंदी गालियां

Smart News Team, Last updated: Fri, 10th Dec 2021, 7:45 PM IST
  • भोपाल के कोकता में एक स्कूल टीचर ने बच्चों के सामने ही हेडमास्टर की जमकर धुनाई कर दी और गंदी गालियां दीं. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भोपाल के स्कूल में टीचर ने हेडमास्टर को पीटा (फोटो- स्नैपशॉट ट्विटर)

भोपाल: स्कूल में स्टूडेंट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले टीचर ही अगर अनुशासनहीनता दिखाएं, तो बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी? भोपाल के कोकता इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बच्चों के सामने ही हेडमास्टर को पीट दिया. हेडमास्टर की बस इतनी गलती थी कि उन्होंने टीचर को स्कूल में देरी से पहुंचने पर टोका. इसपर शिक्षक भड़क गया और हेडमास्टर की जमकर धुनाई कर दी. शिक्षक ने बच्चों और महिला टीचर्स के सामने हेडमास्टर को गालियां भी दीं. स्कूल में हुए विवाद के बाद बच्चे सहम गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये मामला गुरुवार शाम का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोकता स्थित मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक बलराम दुबे अक्सर देरी से पहुंचता है. गुरुवार को भी वह देरी से स्कूल पहुंचा तो हेडमास्टर एमएल वर्मा ने उसे टोका. शाम में फिर इस बात पर विवाद हुआ, तो बलराम दुबे भड़क गया. उसने बच्चों के सामने ही हेडमास्टर की जमकर धुनाई दी. उसने महिला शिक्षिकाओं के सामने गंदी गालियां दीं. साथ ही स्कूल में रखी कुर्सी तोड़ दी. वहां मौजूद स्टाफ के किसी सदस्य ने मोबाइल पर इस विवाद का वीडियो रिकॉर्ड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

 

MP: पड़ोसियों की छेड़खानी से तंग लड़की ने किया आत्मदाह, पांच गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि हेडमास्टर एमएल वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षक बलराम की शिकायत की है. मामला के तूल पकड़ने के बाद बलराम को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं.

भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे मकरंद देउस्कर, इंदौर की कमान हरिनारायण के हाथ

 

 

अन्य खबरें