बारिश के बीच तिरपाल तान किया शव का दाह संस्कार, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे देख आपकी आंखे भी नम हो जाएगी. दरअसल जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच एक महिला के शव को ग्रामीणों द्वारा तिरपाल तानकर दाह संस्कार करना पड़ा है. इस घटना के बाद प्रशासन व सरपंच की लापरवाही सामने आई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे देख आपकी आंखे भी नम हो जाएगी. दरअसल लगातार हे रही तेज बारिश के दौरान एक मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों को तिरपाल तानकर अंतिम संस्कार करना पड़ा है. ग्रामीणों के पास शव का दाह संस्कार करने के लिए अब तक मुक्तिधाम जैसी कोई व्यवस्था नही की जा सकी है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के मुखिया और प्रशासन से इसके लिए कई बार शिकायत की गई है. मगर इस पर अभी तक किसी की तरफ से सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है. मामले पर जिले के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने अधिकारी से बात कर इसकी जानकारी लेने के लिए कहा है.
मामला ग्वालियर के डबरा तहसील क्षेत्र के दोनी गांव का है. गांव वालों ने कहा है कि दोनी गांव की कुल आबादी ढाई हजार के आसपास है. बावजूद इसके उनके गांव में मुक्तिधाम जैसी सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने बताया है कि हमारे गांव में बीमारी के चलते पारो बाई बाथम नाम की एक वृद्ध महिला की मौत बीते दिनों हो गई थी. मगर पूरा दिन लगातार तेज बारिश होती रही. वृद्ध महिला की मौत के अगले दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. दोपहर तक बारिश नहीं थमा तो मजबूरन वृद्ध महिला के शव का दाह संस्कार करने के लिए परिजनों संग बाकी ग्रामीणों द्वारा उन्हें मुक्तिधाम ले जाया गया. हालांकि मुक्तिधाम कहने भर बस था. वहां शव को इस बारिश में जलाने के लिए ऊचित व्यवस्था नहीं है. और न ही परिजनों को बैठने की व्यवस्था है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज अंतिम संस्कार के दौरान हैरान करने वाले हालात से गुजरना पड़ा। यहां के एक गांव में महिला का निधन हो गया। तेज बारिश हो रही थी और अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं थी। फिर कुछ लोग त्रिपाल तानकर खड़े हुए फिर अंतिम संस्कार किया गया। pic.twitter.com/OqPR5N5T5h
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 7, 2022
कमलनाथ बोले- बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का सर्वे जल्द कराए शिवराज सरकार
कथित मुक्तिधाम में लोगों को बारिश से बचने और शव को रखने तक के लिए कोई चबूतरा नहीं बन सका है. ऐसे में बारिश का पानी न बंद होता देख गांव वालों ने एकजुट होकर तिरपाल को चारों तरफ से पकड़ लिया. और फिर महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा सका. मामले को लेकर ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है. अधिकारी से बात करके इसकी जानकारी लेता हूं.
अन्य खबरें
MP में I-T की शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी, 8 करोड़ नकद, 3 किलो सोना बरामद
Weather Forecast: MP के कुछ इलाकों में गरज के साथ हुई बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
MP में कोरोना पर सख्ती, बिना मास्क पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा, जुर्माना अलग से
नरोत्तम मिश्रा बोले- किसान भाई घबराएं नहीं, शिवराज सरकार उनके साथ खड़ी है