मेले जाने को पत्नी से मांगे पैसे, माना करने पर खुद व बच्चों को खिलाया जहर, युवक की मौत
- एमपी के बैतूल में एक व्यक्ति ने पत्नी से पैसों के विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान उसने अपने दो बच्चों को भी जहर खिला दिया. घटना के बाद बच्ची की स्थिति सामान्य व बच्चे की गंभीर है. युवक अपने ससुराल में रहा था और उसने मेले जाने के लिए पत्नी से पैसे मांगे जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ.

भोपाल. मध्यप्रदेश के बैतूल में पैसों के लेकर पति और पत्नी में विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति ने खुद जहर खा लिया और साथ में दो बच्चों को भी प्रसाद में सल्फास की गोली मिलाकर खिला दी. घटना के बाद पति की मौत हो गई. वहीं, 6 साल की बच्ची परी ठीक है और 7 साल के राज की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जानकारी अनुसार, पाथाखेड़ा के रहने वाला रामदयाल कहार अपनी पत्नी मोनू के साथ मेला जा रहे थे. इस दौरान रामदयाल ने मोनू से पैसे मांगे, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और रामदयाल दोनों बच्चों को साथ लेकर घर लौट गया. जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया.
पोस्ट ऑफिस की लाभकारी योजना, रोजाना 100 रुपए निवेश कर 5 साल बाद पाए 20 लाख
अपनी ससुराल में रहता था रामदयाल
जानकारी अनुसार, रामदयाल काम न मिलने की वजह से पाथाखेड़ा छोड़ अपनी ससुराल मोरखा आ गया था. जहां वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. 6 नवंबर को पूरे परिवार के साथ मेला देखने जा रहे थे, तभी रामदयाल ने खर्च के लिए पैसे मांगे थे. जिस पर मोनू ने चिल्लर करवाकर देने के बात कही. जिससे नाराज होकर रामदयाल बच्चों के साथ वापस आ गया.
उल्टी शुरू होने पर घरवालों को हुई जानकारी
जब एकदम से रामदयाल और बच्चों को उल्टी शुरू हो गई. तब रामदयाल ने जहर खाने की बात बताई. आनन-फानन में उसे पहले मुलताई और फिर बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे पाढर अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान रामदयाल की मौत हो गई. वहीं, बेटा राज पाढर में ही भर्ती है और उसकी स्थिति नाजुक है. हालांकि बेटी अब खतरे से बाहर है.
अन्य खबरें
पत्नी ने तौलिया देने में की देरी, नाराज पति ने फावड़े से हमला कर की हत्या
गर्म तेल में हाथ डालकर मुर्गा तलते खान चाचा का वीडियो वायरल
अब से कोटेदारों को दिखाना होगा कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन
Chhath Puja 2021: क्यों मनाया जाता है महापर्व छठ, इस कथा में जानें छठ मैया की पूरी कहानी