Video: सड़क पार करते हुए हिरण ने मारी लंबी छलांग, लोग बोले- इसे Olympic भेजो
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक हिरण सड़क पार करते हुए इतनी लंबी छलांग लगाती है कि लोगों की आंखे फटी की फटी रह जाती है. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और सभी हिरण की जंपिंग देख उसे ओलंपिक में भेजने की बात कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें जानवरों के अलग-अलग और अनोखे कारनामें देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो में जानवरों के हैरान कर देने वाले करतब देखने को मिलते हैं. इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें हिरण के जंपिंग स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में एक हिरण सड़क पार करने से लिए लंबी छलांग लगाती है. ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है.
वीडियो को कुलदीप नागेश्वर पवार नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया- मध्य प्रदेश के सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व की खवासा रेंज के ग्राम कोहका में देखिए किस तरह लंबी छलांग मारकर हिरण सड़क पार कर रही है. यकीनन आप भी इस वीडियो में हिरण की लॉन्ग जपिंग देख हैरान रह जाएंगे.
आज से बजेगी शादी की शहनाई, जानें किस किस दिन है विवाह के शुभ मुहूर्त
वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही खूब वायरल हो रहा है. लोग बार बार इस वीडियो को देख रहे हैं. हैरान कर देने वाली हिरण की लंबी छलांग देख यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में हिरण की छलांग को अविश्वसनीय कहा. तो एक यूजर्स हिरण की छलांग के इतने कायल हो गए कि उसने कहा- हिरण को ओलंपिक भेजो.
#MadhyaPradesh सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व की खवासा रेंज के ग्राम कोहका में देखिए किस तरह लंबी छलांग मारकर हिरण सड़क पार कर रही है।@ZeeMPCG @MPTourism @susantananda3 #ViralVideo pic.twitter.com/YEPKk6Vexv
— कुलदीप नागेश्वर पवार Kuldeep Nageshwar Pawar (@A_Nationalist07) January 15, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरण नदी के तरफ झाड़ियों से निकलती है और बीच में सड़क पड़ती है, जिसे वह लंबी छलांग मारकर पार करती है. वहीं एक शख्स इस वीडियो को शूट करता है.
Video: शख्स ने धमाकेदार स्टाइल में काटी पतंग की डोर, लोग बोले-खतरनाक पतंगबाज
अन्य खबरें
मकर संक्रांति पर गायत्री मंत्र और आदित्य हृदय स्त्रोत का करें पाठ, सूर्यदेव की होगी कृपा
Durga Ashtami 2022: पौष मास दुर्गाष्टमी आज, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
शुभ कार्य में भूलकर भी महिलाओं को नहीं फोड़ना चाहिए नारियल, ये है वजह
Tuesday Puja: साल का आखिरी मंगलवार आज, बजरंगबली की पूजा के लिए बन रहा खास संयोग