धनतेरस 2021 पर सोना खरीदने के लिए राजस्थान के जयपुर उदयपुर जोधपुर कोटा, एमपी भोपाल इंदौर में शुभ मुहूर्त

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 29th Oct 2021, 4:45 PM IST
  • धनतेरस 2021 की शुरुआत होने में कुछ ही समय बचा हुआ है. लेकिन लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार धनतेरस पर कौन सी चीज खरीदनी है. अगर आप इस साल धनतेरस पर सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो, इससे पहले जान से धनतेरस के दिन आपके शहर में सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.
धनतेरस 2021 पर सोना खरीदारी के लिए राजस्थान-मध्यप्रदेश में शुभ मुहूर्त

धनतरेस के साथ ही दीपावली की शुरुआत हो जाती है. धनतरेस के शुभ अवसर पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन निवेश करने से उसपर 13 गुणा वृद्धि होती है. लेकिन धनतेरस पूजा और धनतरेस की खरीदारी शुभ मुहूर्त पर ही करना जरूरी होता है, तभी उसका फल मिलता है. इस साल दिवाली 4 नवंबर को है और धनतरेस 2 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस पर अन्य चीजों के साथ साथ सोना खरीदा काफी शुभ माना जाता है.

सोना खरीदने के लिए धनतेरस सबसे शुभ दिन माना जाता है. जैसे जैसे धनतेरस का दिन नजदीक आ रहा है लोग सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी धनतेरस पर सोना खरीदने वाले हैं तो सोना खरीदने की परपंरा और शुभ समय के बारे में जरूर जान लें.

धनतेरस 2021 पर सोना खरीदारी के लिए यूपी के लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में शुभ मुहूर्त

धनतेरस पर क्यों खरीदा जाता है सोना- सोना खरीदने के लिए आखिर धनतेरस का दिन ही सबसे ज्यादा शुभ क्यों माना जाता है. पहले इसके बार में बताते हैं. दरअसल धनतरेस धन और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार,राजा हिमा ने मृत्यु के देवता यमराज को सोने-चांदी के ढ़ेर से बहला-फुसलाकर भगा दिया था. राजा की पत्नी ने धन के ढेर से शयन कक्ष को बंद कर उसकी जान बचाई. तब से, इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. 

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त- धनतेरस 2021 में सोना खरीदने का शुभ समय सुबह 11:31 बजे से शाम 4:10 बजे के बीच है. इस समय सोने की खरीदारी करना ज्यादा अच्छा होगा. कहा जाता है कि सोना खरीदने से पूरे साल सभी कार्य बिना किसी बाधा के अच्छे से संपन्न होते हैं. साथ ही घर में सुख- समृद्धि का विस्तार होता है.

धनतेरस 2021 पर सोना खरीदने के लिए बिहार के पटना मुजफ्फरपुर गया भागलपुर झारखंड रांची बोकारो धनबाद में शुभ मुहूर्त

अन्य खबरें