February Festival list 2022: गणेश जयंती, बसंत पंचमी समेत फरवरी में कई व्रत त्योहार, देखें लिस्ट

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 3:39 PM IST
  • फरवरी का महीना कई व्रत और तीज-त्योहारों से भरा हुआ है. महीने की शुरुआत मौनी अमावस्या से हो रही है. इसके बाद गणेश जयंती, बसंत पंचमी और सोमवार प्रदोष व्रत जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं. आइये जानते हैं फरवरी महीने में पड़ने वाले सभी त्योहार, पूजा और व्रत की पूरी लिस्ट.
फरवरी पूजा-व्रत (फोटो-सोशल मीडिया)

फरवरी महीना अंग्रेजी कैलेंडर का दूसरा महीना होता है. वहीं हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसमें माघ का महीना होता है और फाल्गुन मास की शुरुआत भी इसी महीने से होती है. माघ और फाल्गुन माह पूजा पाठ व्रत और त्योहारों के लिए खास महत्व रखता है. इस महीने बसंत पंचमी मनाई जाती है और ये दिन प्रकृति के लिए भी बेहद खास होता है. क्योंकि फरवरी में बसंत पंचमी के दिन से ही वंसत ऋतु का आगमन होता है और मौसम सुहाना हो जाता है. पूजा-पाठ और व्रत-त्योहार के लिए फरवरी का महीना खास होने वाला है.

बता दें कि फरवरी महीने का पहला दिन यानी 1 फरवरी की शुरुआत मौनी अमावस्या के साथ हुई. इसके बाद गुप्त नवरात्रि, गणेश जयंती, बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा, मासिक दुर्गाष्टमी, एकादशी और पूर्णिमा जैसे कई व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. आइये देखते हैं फरवरी महीने में कब और किस दिन पड़ रहे हैं हिंदू धर्म के प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट.

शादी में पति को देना हैं गिफ्ट तो बॉलीवुड दुल्हनों से लें टिप्स, स्पेशल बन जाएगी मेमोरी

01 फरवरी, मंगलवार- मौनी अमावस्या

02 फरवरी, बुधवार- गुप्त नवरात्रि आरंभ और चंद्र दर्शन

04 फरवरी, शुक्रवार- विनायकी गणेश चतुर्थी, गणेश जयंती

05 फरवरी, शनिवार- बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा, कामदेव पूजा

06 फरवरी, रविवार- स्कंद षष्ठी

07 फरवरी, सोमवार- रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती

08 फरवरी, मंगलवार- मासिक दुर्गाष्टमी व्रत

10 फरवरी, गुरुवार- रोहिणी व्रत

12 फरवरी, शनिवार- जया एकादशी व्रत, स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती

13 फरवरी, रविवार- कुंभ संक्रांति, भीष्म द्वादशी

14 फरवरी, सोमवार- सोमवार प्रदोष व्रत

16 फरवरी, बुधवार- माघी पूर्णिमा, भैरव जयंती और गुरु रविदास जयंती

17 फरवरी, गुरुवार- फाल्गुन मास प्रारंभ

20 फरवरी, रविवार- गणेश चतुर्थी व्रत

23 फरवरी, बुधवार- कालाष्टमी

24 फरवरी, गुरुवार- जानकी जयंती

27 फरवरी, रविवार- विजया एकादशी व्रत

28 फरवरी, सोमवार- सोमवार प्रदोष व्रत

Ganesh Jayanti 2022: शुक्रवार को है गणेश जयंती, इस मुहूर्त में मनेगा बप्पा का जन्मदिन

अन्य खबरें