Video: मंदिर में हो रही थी प्रेमिका की शादी में पहुंचे प्रेमी के परिजन फिर...

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 5:15 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मंदिर में दूल्हा दुल्हन फेरे ले रहे हैं, वहीं बाहर जमकर लात-घूंसे चल रहे हैं.
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, एक मंदिर में दूल्हा दुल्हन फेरे ले रहे थे. वहीं बाहर जमकर लात-घूंसे चल रहे थे. घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस लड़की की शादी हो रही थी, उसने कुछ समय पहले भागकर किसी अन्य युवक से शादी की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, चूंकि उस समय लड़की नाबालिग थी जिससे लड़की पक्ष ने लड़के पर मामला दर्ज करवा कर उसे जेल भेज दिया था. उस वक्त से ही लड़का जेल में है. वहीं मंदिर में हो रही दूसरी शादी की भनक जेल में बंद लड़के के चाचा साहब सिंह परिहार को लग गई. जिसके बाद वह मंदिर पहुंच गया. वहां पहुंचने के बाद लड़की पक्ष से अखिलेश के साथ हुई शादी को तोड़ने या उसे जेल से बाहर करवाने के बाद लड़की की दूसरी शादी करने की बात करने लगा. इस बात पर नाराज लड़की वालों ने साहब सिंह और उसके साथ आए लोगों की जमकर मारपीट शुरू कर दी.

जेल में बंद बाबा रामपाल का प्रवचन चलाने पर शादी में संघर्ष, पूर्व सरपंच को गोली मारी

मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश परिहार का गांव की ही एक नाबालिग लड़की से अफेयर था. अखिलेश परिहार झांसी जिले के डोंगरी गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि तकरीबन दो साल पहले दोनों ने भागकर शादी कर ली. लड़की वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी. दोनों के गांव लौटते ही लड़की के नाबालिग होने के कारण अपहरण के मामले में लड़के को पुलिस ने जेल भेज दिया. अखिलेश पिछले आठ माह से जेल में बंद है. लड़की वालों ने दूसरा लड़का देखकर बेटी की शादी तय कर दी. सोमवार को मंदिर पर गुपचुप तरीके से शादी हो रही थी, तभी अखिलेश के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.

अन्य खबरें