शुभ कार्य में भूलकर भी महिलाओं को नहीं फोड़ना चाहिए नारियल, ये है वजह
- हिंदू धर्म को नारियल को शुभ माना जाता है. इसके बिना कोई भी अधूरी मानी जाती है. शास्त्रों में नारियल को श्रीफल कहा गया है. महिलाएं नारियल से पूजा करती हैं लेकिन पूजा या शुभ कार्य में कभी नारियल नहीं फोड़ती. हिंदू संस्कृति में इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं.

हिंदू धर्म में नारिल को पवित्र फल माना गया है. यही कारण है कि हर पूज पाठ, हवन, यज्ञ या किसी भी शुभ कार्य में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है. नारिलय को शास्त्रों में श्रीफल कहा गया है. वहीं इसके जल को अमृत के समान माना जाता है. मान्यता है कि जब विष्णु भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लिया तो वे अपने साथ तीन चीजें लेकर आए थे. लक्ष्मी, नारियल का वृक्ष और कामधेनु. इसलिए नारियल के वृक्ष को श्रीफल भी कहा जाता है और नारियल में त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है.
हिंदू धर्म में महिलाओं में पूजा में प्रयोग किए गए नारियल को फोड़ने से मना किया जाता है. ये परंपरा युगों से चली आ रही है. महिलाएं पूजा में नारियल चढ़ा सकती हैं लेकिन उसे फोड़ने का पुरुष का होता है. आखिर ऐसा क्यों. आप आप इसकी वजह जानते हैं ? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है.
Makar Sankranti 2022: खिचड़ी के बिना अधूरा है मकर संक्रांति पर्व, जानें इसका महत्व
दरअसल नारियल मनोकामना पूर्ति में सहायक होता है. देवी-देवताओं को प्रसन्न करने या मन्नत पूरी करने के लिए नारियल चढ़ाया जाता है. दरअसल नारियल को बीज फल माना जाता है. स्त्री बीज रुप में ही संतान को जन्म देती है. गर्भधारण संबंधी कामना की पूर्ति के लिए नारियल को सक्षम माना जाता है. कहा जाता है कि महिलाएं अगर नारियल फोड़ती हैं तो संतान को कष्ट होता है. यही वजह है कि महिलाओं का नारियल फोड़ना अशुभ माना जाता है. यही कारण है कि पूजा के बाद केवल पुरुष ही नारियल फोड़ते हैं.
नारियल में कई गुण होते हैं इसे खाने से शारीरिक दुर्बलता भी दूर होती है. साथ ही नारियल कई बीमारियों के लिए औषधि का काम करता है. इसलिए नारियल को कल्पवृक्ष का फल माना जाता है. नारियल के अलावा इसकी पत्तियां और जटाओं को भी कई प्रकार से प्रयोग किया जाता है.
कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो काटने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, ऐसे करें चंद्र दोष दूर
अन्य खबरें
Tuesday Puja: साल का आखिरी मंगलवार आज, बजरंगबली की पूजा के लिए बन रहा खास संयोग
नए साल 2022 में शनि बदलेंगे राशि, इन राशियों पर शुरू होगी ढैय्या और साढ़े साती
Viral Video: बालों में सांप लपेटकर मॉल में घूम रही युवती, किसी की नहीं गई नजर
Merry Christmas 2021: क्रिसमस पर मोजे में क्यों गिफ्ट बांटता है सैंटा? ये है सीक्रेट