Kharmas 2021: खरमास के बाद बनेंगे विवाह के मुहूर्त, जनवरी 2022 में 10 शुभ लग्न
- आज से खरमास लग गया है और इसी के साथ पूरे एक महीने तक शादी विवाह और सभी मांगलिक कामों पर विराम लग गया है. लेकिन विवाह करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि आपको शुभ समय के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. खरमास के खत्म होते ही जनवरी 2022 में एक नहीं बल्कि विवाह के लिए 10 शुभ लग्न हैं.

आज 16 दिसंबर सुबह 3:58 बजे सूर्य के वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करने के बाद खरमास लग गया है. आज से शुरु होकर खरमास पूरे एक महीने तक रहेगा. 14 जनवरी 2022 मकर संक्रांति के बाद खरमास खत्म होगा. क्योंकि तब सूर्य धनु राशि में ही रहेंगे. जब सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु में प्रवेश करते हैं और पूरे एक माह इसी राशि में रहते हैं तो इस काल को ही खरमास या मलमास कहा जाता है.14 जनवरी के बाद सूर्य मकर राशि में परिवर्तन करेंगे.
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही शादी-विवाह समेत सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. लेकिन खरमास के दौरान इनसब में पूरी तरह से विराम लग जाता है. खरमास में यज्ञ, देव प्रतिष्ठा, विवाह. तिलकोत्सव, द्विरागमन, गृह प्रवेश, मुंडन समेत सभी धार्मित अुष्ठान पर मनागी होती है. साथ ही खरमास में नया व्यापार शुरु करना या नया वाहन खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है. हालांकि सत्यनारायण की पूजा व कथा और तीर्थ दर्शन पर खरमास में किए जा सकते हैं.
Kharmas 2021: आज से खरमास शुरू, एक माह तक शादी-विवाह समेत मांगलिक कामों पर लगा विराम
लेकिन साल 2022 में विवाह की योजना बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है कि अगले साल जनवरी में ही विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. यानी साल के शुरू होते ही आप गृहस्थ जीवन की शुरुआत कर सकते हैं. आइये बताता दें कि जनवरी 2022 में खरमास खत्म होने के बाद किन तारीखों में शुभ विवाह लग्न हैं.
जनवरी 2022 में विवाह के लिए 10 श्रेष्ठ लग्न-
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नए साल 2022 जनवरी माह में सनातनी समाज में विवाह के 10 श्रेष्ठ मुहूर्त हैं. जनवरी 15 से विवाह लग्न आरंभ होगा. इसके बाद 20, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी तारीख के मुहूर्त मे सनातनी समाज के परिवार में विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी की जाएगी.
बृहस्पतिवार को करें भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा, गुरु ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
अन्य खबरें
Video: मंदिर में हो रही थी प्रेमिका की शादी में पहुंचे प्रेमी के परिजन फिर...
Viral Video: बेटी ने पैर छू किया प्रणाम, जाते ही निकाली सिगरेट, मां ने पकड़ लिया
OMG! महिला को खाने में दे दिया पुरुष का गुप्तांग, वायरल वीडियो से उड़े होश
Viral Video: मंडप पर दुल्हन ने पूछा-शादी क्यों करना चाहते हो? दूल्हे ने बोला सच