Gupt Navratri 2022: गुप्त नवरात्रि में भूलकर भी ना करें काम वरना घर से लौट जाएंगी मां दुर्गा
- आज 2 फरवरी 2022 से गुप्त नवरात्रि शुरू हो गई है. गुप्त नवरात्रि में भी मां दुर्गा ने नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. आज पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा होगी. नवरात्रि के पावन समय में कुछ कामों को करने से बचना चाहिए.

हिंदू पंचांग की तिथि के अनुसार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो जाता है. आज गुप्त नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि की शुरुआत हो गई. इस दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अराधना करने का विधान है. गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ कामों को करने से बचना चाहिए. वरना मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं और घर में सुख-समृद्धि का अभाव होता है. आइये जानते हैं नवरात्र के दौरान क्या नहीं करना चाहिए.
गुप्त नवरात्रि में न करें ये काम-
1. नवरात्रि के समय तामसिक (अत्यधिक तेल व मसालेदार) भोजन न करें.
2. बेड पर न सोएं. नवरात्रि के पलंग पर नहीं सोना चाहिए. इसके बजाय आप कुश की चटाई पर सो सकते हैं.
February Festival list 2022: गणेश जयंती, बसंत पंचमी समेत फरवरी में कई व्रत त्योहार, देखें लिस्ट
3. नवरात्र में पूरे नौ दिनों तक पति-पत्नी को ब्रह्माचर्य नियमों का पालन करना चाहिए.
4. गुप्त नवरात्रि के दौरान पीले या लाल रंग के कपड़ें पहने. इन दिनों काले , बैंगनी, नीले या गहरे रंग के कपड़े न पहनें.
5. अगर आप गु्प्त नवरात्रि में पूरे नौ दिन पूजा करते हैं तो फलाहार रहें.
6. घर पर लहसुन प्याज से भोजन न बनाएं.
7. माता-पिता या घर के बड़े बुजुर्गों का निरादर न करें. इससे मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं और घर पर वास नहीं करती.
8. इन दिनों मांस-मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
गुप्त नवरात्रि महत्व-
वैसे तो पूरे साल में कुल चार नवरात्रि होती है, जिसमें दो उजागर और दो गुप्त नवरात्रि होती है. माघ महीने की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. गुप्त नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का आह्वान कर विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है. इस समय खास कर तंत्र मंत्र सीखने वाले साधक मां की कठिन भक्ति कर उन्हें प्रसन्न करते हैं.
Gupt Navratri 2022: गुप्त नवरात्रि आज से शुरू, जानें पहले दिन कैसे करें मां शैलपुत्री पूजा
अन्य खबरें
MP: BMO ने पति के साथ लगाए ठुमके, अस्पताल को बनाया डांस फ्लोर, वीडियो को लेकर हंगामा
Ganesh Jayanti 2022: गणेश जयंती के दिन शिव योग, इस मुहूर्त में करें विनायक चतुर्थी पूजा
Amavasya 2022: कब है साल की पहली अमावस, जानें सोमवती अमावस्या की तिथि, महत्व और शुभ योग