Ekadashi 2022: जया एकदाशी पर करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से पूरी होगी मनोकामना
- हर महीने दो एकादशी तिथि पड़ती है. माघ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को जया एकादशी कहते हैं. इस बार 12 फरवरी को जया एकादशी के दिन भगवान श्री हरि की पूजा की जाएगी और व्रत रखा जाएगा. इस दिन पूजा के साथ कुछ उपाय करने से भगवान आपकी सारी मनाकामनाएं पूरी करते हैं.

हिंदू धर्म एकादशी व्रत का खास महत्व होता है. शास्त्रों में भी एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. हर महीने दोनों पक्ष यानी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो एकादशी होती है. माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है. इस बार जया एकादशी का त्योहार 12 फरवरी को है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है.
मान्यता है कि एकदाशी व्रत करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. इस दिन रात्रि में जागरण किया जाता है. कहा जाता है एकदाशी के दिन रात्रि जागरण से बैकुंठ की प्राप्ति होती है. आप भी एकादशी पर भगवान श्री हरि की कृपा चाहते हैं तो इस दिन व्रत व पूजन जरूर करें साथ ही इस दिन विष्णु चालीसा पाठ और विष्णु जी की आरती भी जरूर करें.
Video: प्याज काटने में आते हैं आंसू तो देखें ये वीडियो, इस देसी जुगाड़ से दूर होगी परेशानी
एकादशी के दिन करें ये उपाय-
1. एकदाशी के दिन तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. ध्यान रहे कि तुलसी का पौधा हमेशा पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिए.
2. तुलसी पौधे के साथ ही एकादशी के दिन गेंदा फूल का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है.
3.इस दिन किसी गरीब को पीले रंग का वस्त्र, अन्न या पीले की कोई वस्तु भेंट करें.
4. एकदाशी के दिन किसी जरूरतमंद को दान दें.
5.गाय के दूध से खीर बनाएं. उसमें थोड़ा केसर और तुलसी पत्ता डालकर पहले भगवान विष्णु को भोग लगाएं. फिर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
6.पीपल को भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है. इसलिए एकादशी के दिन पीपल पर जल चढ़ाएं. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.
Teddy Day 2022: टेडी बियर खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
अन्य खबरें
Propose Day 2022: इन राशि की लड़कियों को प्रपोज करना नहीं होता आसान, बेलने पड़ते हैं पापड़
Ganesh Jayanti 2022: गणेश जयंती पर न करें चंद्रमा दर्शन, जीवन भर झेलना पड़ेगा ये कलंक
Vastu Tips: अगर आप भी बिस्तर पर करते हैं ऐसा काम तो हो जाएं सतर्क, ये आदत बना देगी कंगाल
Gupt Navratri 2022: गुप्त नवरात्रि में भूलकर भी ना करें काम वरना घर से लौट जाएंगी मां दुर्गा