Sakat Chauth 2022: सकट चौथ व्रत कब? जानें श्री गणेश की पूजा से जुड़े सभी नियम

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 21st Jan 2022, 8:08 PM IST
  • संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए सकट चौथ का व्रत शुक्रवार 21 जनवरी 2022 को रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. आइये जानते पर सकट चौथ या सकट चतुर्थी पर श्री गणेश की पूजा से जुड़े नियम.
श्री गणेश (फोटो- लाइव हिन्दुस्तान)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. सकट चतर्थी को संकष्टी चतुर्थी, संकटा चौथ, तिलकुटा चौथ, माघी चतुर्थी, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, जैसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जो भी माताएं इस व्रत को करती है भगवान गणेश की कृपा उसके संतान को किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता. सकट चौथ पर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा करने का विधान है.

 सकट चौथ व्रत और मुहूर्त

इस साल 2022 चतुर्थी तिथि 21 जनवरी की सुबह 08 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 22 जनवरी की सुबह 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. चंद्रोदय का समय 09 बजकर 05 मिनट पर होगा. इस दिन चांद को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.

मार्केट में आई नई जॉब, हर दिन 16 हजार रूपये कमा रहे शख्स

सकट चौथ महत्व

संकष्टी चतुर्थी या सकट चौथ के दिन व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने पर सुख, समृ्द्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है और संतान को किसी तरह का कष्ट नहीं होता है. इस दिन को व्रत रखने से सभी सकंटों का नाश होता है. इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. कहा जाता है कि सकट चौथ का व्रत रखने से गणेश जी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं घर पर उनकी कृपा से हर काम बिना किसी बाधा के संपन्न होता है.

सकट चौथ पूजा विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और मंदिर में दीपक जलाकर व्रत का संकल्प लें. सकट चौथ पर लाल या पीले रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. इस रंग का वस्त्र धारण कर पूजा करें. पूजा के लिए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति दोनों होनी चाहिए. पूजा में गणेश मंत्र का जाप करें. गणेश मंत्र का जाप करते हुए 21 दुर्वा भगवान गणेश को अर्पित करें. पूजा के बाद रात में चांद को अर्घ्य दें. इसके बाद फलहार करते हुए व्रत का पारण करें.

Video: कुत्ते के साथ ऐसी नकल कर रहा था छोटा बच्चा, लोग बोले- बेस्ट फ्रेंड

 

अन्य खबरें