Amavasya 2022: फाल्गुन अमावस्या पर भूलकर न करें ये गलतियां, वरना झेलना पड़ेगा पितृ दोष
- फाल्गुन अमावस्या 2 मार्च को है. इस दिन भगवान शिव और श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार फाल्गुन माह में पड़ने वाली अमावस्या तिथि के दिन पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. पितृ दोष से बचने के लिए इस दिन कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए.

साल में हर माह की कृष्ण पक्ष में अमावस्या पड़ती है. इस बार फाल्गुन अमावस्या बुधवार 2 मार्च के दिन है. फाल्गुन अमावस्या के दिन सुख शांति और समृद्धि के लिए व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान भोलेनाथ और श्रीकृष्ण की पूजा अराधना करने का विधान है. अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित होती है. इसलिए इस दिन पितरों का तर्पण किया जाता है. लेकिन फाल्गुन माह में पड़ने वाली अमावस्या के दिन तर्पण करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
शास्त्रों के मुताबिक फाल्गुन अमावस्या दिन किए गए कार्य से पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद भी देते हैं और गलतियों पर नाराज भी होते हैं. इसलिए अमावस्या के दिन भूलकर भी ऐसा काम ना करें जिससे आपको साल भर पितृ दोष झेलना पड़े.
Ekadashi 2022: विजया एकादशी पर आज ऐसे करें विष्णुजी की पूजा, जानें नियम और शुभ मुहूर्त
फाल्गुन अमावस्या के दिन क्या ना करें-
1. इस दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. सुबह सूर्य उदय से पहले उठना चाहिए.
2. अमावस्या के दिन मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें.
3. इस दिन सात्विक भोजन खाएं. खाने में लहसुन प्याज का भी परहेज करें.
4. फाल्गुन माह की अमावस्या को नमक नहीं खाना चाहिए.
5. घर को अंधेरा ना रखें. शाम के समय घर पर रोशनी रखें.
6. घर पर आए किसी व्यक्ति को खाली हाथ नहीं भेजे.
7. अमावस्या के दिन काले रंग का वस्त्र भूलकर भी न पहनें
8. इस दिन दंपति ब्रह्माचार्य का पालन करें.
फाल्गुन अमावस्या पूजा विधि-
1. फाल्गुन अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पितरों का तर्पण जरूर करें. इससे उन्हें मुक्ति मिलती है.
2. अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करना चाहिए.
3. अगर पवित्र नदी में स्नान करना संभव ना हो घर के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं.
4. आज के दिन घर पर पितरों के स्थान या उनकी तस्वीर को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
5.पितरों की फोटो पर घी का दीपक जलाना चाहिए और फिर तस्वीर पर सफेद चंदन का तिलक करें और उन्हें सफेद फूल चढ़ाएं.
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर इन शिव मंत्रों का करें जाप, मनोकामनाएं होंगी पूरी
अन्य खबरें
कौन है Ambani परिवार की नई बहू कृशा शाह, कैसे शुरू हुई अनमोल अंबानी संग लव स्टोरी
Sankashthi Chaturthi पर चंद्र दर्शन का खास महत्व, पूजा और अर्घ्य के बाद खोलें व्रत
Viral Video: बस में छुपाकर ले जा रहा था मुर्गा, कंडक्टर ने थमा दिया इतने का टिकट
दुल्हन ने मेहमानों के लिए बनाए अजीबो-गरीब रूल्स, सुनकर हैरान रह जाएंगे