Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें समय, सूतक काल और प्रभाव
- आज शनिवार को साल का आखिरी औद दूसरा सूर्य ग्रहण लग रहा है. हालांकि ये ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. लेकिन ज्योतिष दृष्टि से ग्रहण एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है.आइए जानते हैं सूर्यग्र हण का समय, अवधि, सूतक काल और कहां दिखेगा ग्रहण.

चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण दोनों ही ग्रहण वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जाती है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ग्रहण का लगता खगोलीय घटना होती है. वहीं धार्मित और ज्योतिष दृष्टि से इसे अहम माना जाता है. इस दौरान पूजा पाठ और शुभ कार्यों को लेकर पूरी तरह से मनाही होती है. आज शनिवार को साल का आखिरी और दसरा सूर्य ग्रहण लग रहा है,. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि ये ग्रहण कब लगेगा और इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
आपको बता दें कि आज लगने वाले इस सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यानी पूजा पाठ जैसे सभी शुभ कार्यों को करने में किसी तरह की कोई मनाही नहीं होगी. वहीं इस दिन शनि अमावस्या होने के साथ लोग पूरी श्रद्धा व आस्था से स्नान, दान और पूजा कर सकेंगे.
शनिवार को शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ, खुशहाल जीवन के लिए जरूर करें ये उपाय
सूर्य ग्रहण का समय-भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण की शुरूआत सुबह 10:59 बजे होगी और दोपहर 03:07 बजे ये खत्म हो जाएगा. यानी ग्रहण की अवधि लगभग चार घंटे होगी.
कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण - अंटार्कटिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. इसके अलावा दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत अटलांटिक, हिंद माहासागर और अंटार्किटा के कुछ हिस्सों में इस ग्रहण को आंशिक रूप से देखा जा सकेगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा.
ये राशि वाले रहें सावधान- सूर्य ग्रहण से कई राशियां और नक्षत्र को प्रभावित होंगी . हिन्दू पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण विक्रम संवत 2078 में मार्गशीर्ष मास की अमावस्या को लग रहा है. इसलिए इसका प्रभाव वृश्चिक राशि और अनुराधा और ज्येष्ठा नक्षत्र पर सबसे अधिक होगा. क्योंकि आज सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है.
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, आज आसमान में दिखेगा सुपर न्यू मून का अद्भुत नजारा
अन्य खबरें
आज होगी विष्णु और एकादशी माता की पूजा, जानें उत्पन्ना एकादशी पूजन विधि और पारण का समय
Vastu Tips: बच्चों का पढ़ाई में लगेगा मन, इन टिप्स से सुधारे घर का वास्तु
संकष्टी चतुर्थी पर आज करें श्री गणेश की पूजा, जानिए व्रत विधि, मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
Lunar Eclipse: क्यों लगता है चंद्र ग्रहण ? जानिए पौराणिक कथा, क्या कहता है साइंस