डांस करता देख होने वाली दुल्हन को दूल्हे ने जड़ा थप्पड़, गुस्से में रचा ली चचेरे भाई से शादी
- शादी से ठीक एक दिन पहले कुछ समुदायों में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाती है. इसी दौरान होने वाली दुल्हन को डांस करता देख दूल्हे ने थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और गुस्से में आकर तय समय और तारीख वाले दिन चचेरे भाई के साथ शादी रचा ली.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बाद तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से खबर आई है कि दुल्हन ने होने वाले दुल्हे को एक खास वजह से रिजेक्ट कर दिया. जबकि दोनों अगले ही दिन शादी के बंधन में बंधने वाले थे. दुल्हे के हरकतो से नाराज दुल्हन ने पहले से तय तारीख के दिन दूर के रिश्तेदार के बेटे व कथिततौर पर चचेरे भाई के साथ गुस्से में आकर शादी रचा ली.
ये है पूरा मामला
घटना तमिलनाडु राज्य के कुड्डालोर जिले के पनरुती की है. दुल्हन भी पनरुती की ही रहने वाली है. बीते साल 6 नवंबर को पेरियाकट्टुपलायम निवासी दूल्हे के साथ पनरुती निवासी दुल्हन की सगाई हुई थी. दोनों परिवारों की रजामंदी से गुरूवार, 20 जनवरी 2022 को कदमपुलियुर गांव के एक निजी हॉल में नए जोड़े एक दुजे के होने वाले थे. इसी की तैयारियों के लेकर 19 जनवरी 2022 यानी शादी से एक दिन पहले रिसेप्शन की रश्म तय की गई थी. जैसा कि कुछ समुदायों में रिवाज है. इसी रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा-दुल्हन डीजे पर जमकर ठुमके लगा रहे थे. मीडिया के मुताबिक, इस दौरान दुल्हन के चचेरे भाई ने दोनों नए जोड़े का हाथ पकड़कर उनके साथ डांस किया. जिसके बाद मामला धीरे-धीरे बिगड़ने लगा. डांस करते समय चचेरा भाई जब दुल्हन के कंधों पर हाथ रखकर नाचने लगा तो इतने में दूल्हा उससे बुरी तरह से चिढ़ गया. दूल्हे ने दुल्हन और उसके चचेरे भाई दोनों को एक साथ जोर से धक्का दिया. और होने वाली दुल्हन को रिसेप्शन पार्टी में सब के सामने थप्पड़ जड़ दिया.
मंत्री इमरती देवी का यह कैसा बर्ताव? मास्क लगाने के बजाय गाड़ी से बाहर फेंका
दूल्हे के इस हरकत से नाराज दुल्हन ने खुद और बाद में उसके माता-पिता ने अगले दिन होने वाली उसके साथ शादी को रद्द कर दिया. इसी बीच दुल्हन के माता-पिता को अपने रिश्तेदारों में से एक मनमुताबिक दूसरा दूल्हा मिल गया जो रिश्ते में दुल्हन का दूर का चचेरा भाई लगता है के साथ लड़की की रजामंदी से शादी एक नए स्थान पर जाकर इस नए दूल्हे के साथ तय समय और तय तारीख पर शादी हुई.
दुल्हन द्वारा रिजेक्ट किए गए पहले दूल्हे ने पनरुती महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. रिजेक्ट दूल्हे ने आरोप लगाया कि दुल्हन के परिवारवालों ने उसे धमकी दी. साथ ही उसके साथ बुरा बर्ताव किया और मारपीट भी किया. रिजेक्ट दूल्हे की शिकायत ये भी थी कि उसकी होने वाली दुल्हन दूसरों के साथ क्यों डांस करती है, पलटकर दुल्हन ने कहा कि डांस करना उसका खुद का फैसला है. पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के जरिए रिजेक्ट दूल्हे ने मांग की है कि शादी की व्यवस्था पर खर्च हुए उसके अपने 7 लाख रुपये और मुआवजे की भरपाई दुल्हन के परिवार वाले करें.
अन्य खबरें
Viral Video: खाते-खाते महिला ने नूडल्स का बना दिया स्वेटर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Video: दोस्तों के संग वॉलीबॉल खेलते नजर आया कुत्ता, लोग देखकर रह गए हैरान
अजब गजब: लाल नहीं गोल्डन भी होता है खून का रंग, दुनिया में सिर्फ 43 ऐसे लोग
प्यासे कौवे ने खुद नल खोलकर पिया पानी और उड़ गया, Video देखकर लोग रह गए हैरान