इन राशियों के लोग होते हैं बेहद रोमांटिक, क्या इस लिस्ट में शामिल है आपके पार्टनर की राशि?

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 9:05 AM IST
  • लव लाइफ हो या वैवाहिक जीवन, किसी भी रिश्ते में प्यार होना जरूरी होता है. हर कपल अपने पार्टन में रोमांटिक स्वभाव की इच्छा रहखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्य़ोतिष शास्त्र के अनुसार कुछ लोग राशि के अनुसार शुरू से ही रोमांटिक स्वाभाव के माने जाते हैं.
रोमांटिक लोगों की राशि

हर कोई अपने लव लाइफ या मैरिड लाइफ में प्यार और रोमांस की इच्छा रखता है. लेकिन अगर आपका पार्टनर ही रोमांटिक स्वाभाव का न हो तो जीवन नीरस सा लगने लगता है. हालांकि हर लाइफ पार्टनर रोमांटिक होते ही है. कोई थोड़ा कम रोमांटिक होता है तो कोई खूब रोमांटिक होता है. लेकिन क्या जानते हैं कि किसी व्यक्ति का रोमांटिक प्रवृति का होना शुरू है ही होता है. मतलब ऐसे लोग पैदाइशी रोमांटिक होते हैं और जीवनभर ऐसे ही स्वाभाव के रहते हैं.

जी हां यहां हम बात कर रहे हैं रोमांटिक राशि वालों की. दरअसल ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी राशियां होती है, जो खूब रोमांटि प्रवृति के होते हैं. देखें क्या आपके पार्टनर भी तो इन राशि की लिस्ट में शामिल नहीं हैं.

Kharmas 2021: खरमास के बाद बनेंगे विवाह के मुहूर्त, जनवरी 2022 में 10 शुभ लग्न

सिंह राशि- अगर आपके पार्टनर सिंह राशि के हैं तो आप तो बता दें कि इस राशि के लोग जन्म से ही बेहद प्रवृति के रोमांटिक होते हैं. इस राशि के लोग हरवक्त अपने प्यार का अहसास कराने के लिए रोमांटिक मूड में होते हैं. ऐसे लोगों के रोमांटिक वाइब्स के कारण पार्टनर का मूड भी खुशमिजाज होता है और आपके आस-पास के टेंशन के बजाय प्यार भरा माहौल होता है. ये लोग अपने पार्टनर की बात मानने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

वृश्चिक राशि- वृज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्चिक राशि राशि वाले लोग भी अपने रोमांटिक स्वभाव के कारण अपने पार्टनर को खूब खुस रखते हैं, जिससे उनके जीवन में खुशहाली बनी हती है. ऐसे लोग समय समय पर अपना प्यार जताते हैं. हालांकि एक सच्चाई ये भी है कि वृश्चिक राशि वाले लोग कभी कभी ऊपर से सख्ती दिखाते हैं लेकिन भीतर से ये नरम दिल के होते हैं और इनके अंदर खूब रोमांस भरा होता है.

वृषभ राशि- वृषभ राशि के लोग तो खुल्लमखुला प्यार करेंगे टाइप के होते हैं. मतलब ऐसे लोग अपने प्यार का इजहार सबके सामने करने में पीछे नहीं हटते. ऐसे लोगों को रोमांटिक अंदाज फिल्मी टाइप का होता है.

शनिवार को करें इन 4 मंत्रों का जाप, शनिदेव की कृपा से नौकरी-व्यापार से जुड़ी समस्या होगी दूर

 

अन्य खबरें