Propose Day 2022: इन राशि की लड़कियों को प्रपोज करना नहीं होता आसान, बेलने पड़ते हैं पापड़

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 3:31 PM IST
  • वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और हर कोई इस प्यार वाले सप्ताह में इजहार करने की प्लानिंग बना रहा है. आप भी अपनी फीमेल फ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं, तो पहले जान लें कि किन राशियों वाली लड़कियों को मनाना काफी मुश्किल होता है.
वैलेंटाइन डे (फोटो-सोशल मीडिया)

वैलेंटाइन डे के मौके पर इजहार-ए-इश्क न हो तो इस दिन का पूरी तरह बर्बाद होने जैसा है. 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है जो 14 फरवरी तक चलेगा. वैलेंटाइन वीक के एक सप्ताह में लव बर्ड्स अलग अलग तरह के हर दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. प्यार वाले इस सप्ताह में आशिकों पर पर प्यार का खुमार सिर चढ़ कर बोलता है.

आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे हैं. आज लड़के लड़कियों को प्रपोज करने की तैयारी में होते हैं. वह पूरी कोशिश करते हैं आज अपनी फीमेल फ्रेंड को दिल की बात बोल दें. लेकिन डर होता है कि कहीं प्रपोज करने पर कहीं वो 'ना' कर देगी. आपको बता दें कि लड़कियों का स्वभाव उनकी राशियों पर डिपेंड करता है. कुछ लड़किया झट से मान जाती है तो कुछ के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं. आइये जानते हैं किन राशियों की लड़कियां जल्दी नहीं मानती है.

Propose Day 2022: प्रपोज डे पर इन रोमांटिक मैसेज के साथ करें इजहार-ए-इश्क, कहें I LOVE U

सिंह राशि - सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. इसलिए सिंह राशि वाली लड़कियं का स्वभाव भी किसी रानी से कम नहीं होता. ये बहुत जल्दी रूठ जाती हैं. इसलिए इन्हें सोच समझकर प्रपोज करें. ये अगर एक बार आपसे नाराज हो जाएं तो इन्हें मनाने में बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे.

कर्क राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि को राशि चक्र के अनुसार चौथी राशि माना गया है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है   चंद्रमा को मन का कारक माना गया है.कर्क राशि की लड़कियां बहुत मासूम होती. लेकिन ये इस राशि की लड़कियां बहुत आसानी से किसी पर भी विश्वास नहीं करती. इनका विश्वास जीतने के लिए काफी पसीना बहाना होता है. ये अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस होती है. लेकिन अगर एक बार हां कर दे तो जिंदगी भर आपका साथ नहीं छोड़ती.

वृषभ राशि- इस राशि की लड़कियों को प्रपोज करने में बहुत आपको पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए. क्योंकि ये इतनी शर्मीली होती हैं कि प्रेमी के पास होने पर नजरें चुराती है और असहज महसूस करती है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड की राशि भी वृषभ है तो प्रपोज करने के बाद आपको थोड़ी सी रुखाई का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए आप तैयार रहें. लेकिन एक बार अगर आपने इनका विश्वास जीत लिया तो ये अपना प्रेम न्योछावर कर देती हैं.

Happy Rose Day 2022 Wishes: रोज डे पर आज गुलाब के साथ इन प्यार भरे मैसेज से बनेगी बात

अन्य खबरें