Vastu Tips: अगर आप भी बिस्तर पर करते हैं ऐसा काम तो हो जाएं सतर्क, ये आदत बना देगी कंगाल

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 4:53 PM IST
  • कई लोगों को बिस्तर पर ही खाने-पीने की बुरी आदत होती है. इससे कई बीमारियां होती है और वास्तु दोष भी होता है. बेड पर खाने की आदत बुरी मानी जाती है. जाने अनजाने यही छोटी मोटी गलतियां आगे चलकर गंभीर समस्याओं का कारण बन जाती है. आइये जानते हैं खाने के लिए क्या है वास्तु के अनुसार सही नियम.
बिस्तर पर खाना  (फोटो-सोशल मीडिया)

हम जाने अनजाने में छोटी मोटी ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बड़ी समस्याओं को जन्म देती है. इन्हीं में से एक है बिस्तर पर खाना खाने की आदत. कई लोगों को ये गंदी आदत होती है. सुबह उठकर बेड पर ही चाय या कॉपी पीना और नाश्ता करना. अगर बेडरूम में टीवी लगा हो तो लोग डिनर भी बिस्तर पर ही करते हैं. ऐसी आदतों से घर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए वास्तु के नियमों को ध्यान में रखकर ही सारे काम करने चाहिए. अगर घर का वास्तु सही रहता है तो परिवार में खुशहाली, आर्थिक समृद्धि और तरक्की बनी रहती है.

वास्तु दोष के अलावा बिस्तर पर खाना खाने की आदत का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इससे कई बीमारियां होती है. बिस्तर पर खाने से बेडशीट गंदी होती है इसमें लगे अनाज या मसालों से कॉकरोच और चीटियां आती है, जो आपको बीमार कर सकते हैं. इसलिए चादर पर खाना खाने की आदत तुरंत छोड़ दें. आइये जानते हैं क्या है खाना खाने का सही तरीका.

बसंत पंचमी पर सिर्फ मां सरस्वती नहीं बल्कि कामदेव की भी होती है पूजा, ये है वजह

खाना खाने से पहले करें ये काम- हमेशा खाना खाने से पहले अन्न देवता, अन्नपूर्णा माता और देवी-देवताओं को याद करना चाहिए. भोजन परोसे जाने के बाद उसे प्रेम पूर्वक ग्रहण करना चाहिए, कभी भी खाना स्वादिष्ट न लगने पर अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए. 

हाथ पैर धोने के बाद ही खाना खाने बैठे- वास्तु के अनुसार खाना खाने से पहले अपने हाथ पैर जरूर धोएं. कहा जाता है कि गीले पैरों के साथ भोजन करने से स्वास्थ्य को भी लाभ होता है इससे खाया हुआ खाना शरीर को लगता है और उम्र में बढ़ोतरी होती है.

दिशा के अनुसार खाना खाएं- खाना खाते समय आपका मुंह पूर्न और उत्तर की दिशा होना चाहिए. इससे खाए गए भोजन से शरीर में उर्जा का संचार होता है. वहीं दक्षिण की तरफ खाना खाना कई बीमारियों को जन्म देता है.

बिस्तर पर नहीं खाएं खाना- बिस्तर पर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए. अगर आप बिस्तर पर बैठकर हाथ में प्लेट पकड़कर भी भोजन करते हैं तो ये तरीका गलत है. इस तरह से खाना खाना अशुभ माना जाता है.

स्टूडेंट्स के लिए खास है इस साल सरस्वती पूजा, बसंत पंचमी पर बन रहा त्रिवेणी योग

अन्य खबरें