देहरादून: नए साल पर तोहफा, इंडियन ऑयल ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 102 रु.घटाए

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 10:11 AM IST
  • इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की कटौती कर दी है, इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
नए साल पर बड़ा तोहफा: इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 102 रु. घटाए

देहरादून. आज से नए साल की शुरुआत हो गई है. नए साल की शुरुआत में ही आमजन को बड़ी राहत मिली है. गैस कंपनियों ने अच्छी खबर देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की कटौती कर दी है, इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कहा जा रहा था कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के साथ रसोई गैस की कीमत भी घट सकती है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है.

इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने की बात करें तो इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे. दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उस वक्त कोई बदलाव नहीं किया गया था. वहीं जनवरी नए साल पर भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि कमर्शियल सिलेंडर के भाव में कमी करने से रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले कारोबारियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

पटना: नए साल पर कॉमर्शियल सिलेंडर 102 रुपये सस्ता, घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर

 

शहर करें अपने शहर का रेट

अगर आप अपने शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर का भाव जानना चाहते हैं तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट (cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice) पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करें और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद गैस सिलेंडर की कीमतें आपके सामने आ जाएंगी.

अन्य खबरें