उत्तराखंड: केजरीवाल का ऐलान, AAP सरकार आई तो महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये

Smart News Team, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 2:46 PM IST
  • उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया. केजरीवाल ने काशीपुर में कहा कि अगर उत्तराखंड में AAP की सरकार आई तो गारंटी योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.
काशीपुर में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (फोटो- AAP उत्तराखंड ट्विटर)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए बड़ी घोषणा की है. काशीपुर में केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अगर उत्तराखंड में AAP की सरकार बनती है, तो 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये का भत्ता भी मिलेगा.

सीएम केजरीवाल मंगलवार को काशीपुर पहुंचे. रामनगर रोड स्थित एक होटल में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकारें महिलाओं के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल साबित हुई हैं. बीजेपी-कांग्रेस ने बीते 21 सालों से राज्य की जनता को बरगलाने का काम किया है. राज्य में विकास के नाम पर सरकार की कोई योजना नहीं है. अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की तस्वीर बदलने जा रही है. AAP की सरकार आई तो राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सभी मूलभूत समस्याओं को दूर करेगी.

देहरादून: लगातार आठ बार विधायक रहे हरबंस कपूर का निधन, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की थी. तभी कयास लगाए जा रहे थे कि चुनावी माहौल में AAP उत्तराखंड की महिलाओं के लिए भी ऐसा ऐलान कर सकती है. 

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे बीते 3-4 महीनों में कई बार उत्तराखंड आ चुके हैं. वे जब भी आते हैं, एक वादा करके जाते हैं. वे वादे के साथ गारंटी देकर जाते हैं. क्योंकि सालों से उत्तराखंड में पार्टियों ने जनता से कई वादे किए और भूल गए. केजरीवाल ने कहा कि वे जब भी गारंटी देते हैं, तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कार्ड लेकर घर-घर जाते हैं और लोगों के साइन करवाते हैं. ताकि अगर पार्टी वादों से मुकरे, तो उनके पास गारंटी का सबूत है.

अन्य खबरें