देहरादून: दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड के AAP नेताओं में खलबली

देहरादून. (वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल कोरोना कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद उत्तराखंड के AAP नेताओं में खलबली मच गई. गौरतलब है कि इस साल उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
श्री केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर खुद को कोरोना वायरस से पीड़ित होने की जानकारी दी, जिसके उत्तराखंड के पार्टी नेताओं और समर्थकों में बेचैनी का माहौल है. दरअसल, श्री केजरीवाल सोमवार को ही देहरादून आए थे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक में शामिल होने के बाद स्थानीय परेड मैदान में एक रैली को संबोधित भी किया था. इस दौरान श्री केजरीवाल ने अपने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया हुआ था.
हरीश रावत ने याद की 2017 की हार, कहा- कांग्रेस की सत्ता में वापसी से मिटाना है ये कलंक
श्री केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह हल्का है और मैं खुद को होम आइसोलेट कर रहा हूं. उन्होंने उन लोगों से भी जांच कराने का आह्वान किया, जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं. यह जानकारी यहां जंगल में आग की तरह फैल गई. श्री केजरीवाल के साथ एयरपोर्ट से देहरादून आने तक जो लोग बैठकों में या स्वागत समारोह और रैली के मंच पर संपर्क में आए, वे अब परेशान हैं.
अन्य खबरें
उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का चुनावी वादा, शहीदों के परिजनों को देंगे एक करोड़ रुपये
उत्तराखंड चुनाव: अरविंद केजरीवाल देहरादून में आज AAP की विशाल रैली को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड: केजरीवाल का ऐलान, AAP सरकार आई तो महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये
उत्तराखंड: ऑटो-टैक्सी वालों से केजरीवाल का वादा, सरकार बनवा दो, बाकि जिम्मेदारी मेरी