भूपेश बघेल से छिन सकती है CM की कुर्सी, कांग्रेस हाईकमान का सीएम बदलने का फैसला-सूत्र
- सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखडं मुख्यमंत्री को बदलने का फैसला कर लिया है. जिसके चलते अब सीएम भूपेश बघेल से मुख्यमंत्री की कुर्सी जा सकती है. वहीं नया मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव बनाया जा सकता है. सूत्रों की माने तो सीएम का बदलाव बदलाव आगामी नवरात्रि उत्सव के दौरान होगा.

देहरादून. सूत्रों के अनुसार उत्तराखडं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीएम की कुर्सी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखडं मुख्यमंत्री बदलने का फैसला कर लिया है. कांग्रेस ने यह फैसला अपने 2.5 साल के बंटवारे के समझौते के तहत किया है. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि भूपेश बघेल की सीएम की कुर्सी पर अब टीएस सिंहदेव बैठेंगे. वहीं वह उत्तराखडं के अगले मुख्यमंत्री होंगें. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री का बदलाव नवरात्रि 2021 उत्सव के दौरान किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार उत्तराखडं के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में 23 विधायक वर्तमान में दिल्ली में है. ये सभी विधायक भूपेश बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने की मांग भी कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखडं सरकार के ढाई साल पूरे होने पर टीएस सिंहदेव के समर्थक सीएम रोटेशन समझौते के तहत उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं.
लिपुलेख सड़क भारत-नेपाल को करीब लाने में मदद करेगी : राजनाथ सिंह
बता दें कि जब 2018 में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए चार दावेदार थे-भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, तामध्वज साहू और चरणदास महंत. जिनके नामों पर मंथन के बाद भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के नाम तक सीमित हो गई थी. जिसके बाद इन दोनों के बीच 2.5 साल के शासन के साथ विभाजन की सहमति बनी थी.
दोनों के बीच बनी यह सहमति खत्म होने जा रही है. जिसे देखते हुए टीएस सिंहदेव ने कई बार सीएम बनने के संदेश दे चुके है. साथ ही उनके समर्थक भी इसका खुलकर मांग कर रहे है. तो दूसरी तरफ भूपेश बघेल के समर्थन में कई विधायक दिल्ली जाकर बैठे. वहीं दूसरी तरफ बघेल का कहना है कि जब उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा. वह अपना पद छोड़ देंगे.
अन्य खबरें
मॉब लिंचिंग, मौलाना कलीम की रिहाई समेत इन मांगों को लेकर देहरादून में जुटेंगे हजारों
आरक्षण, पेंशन की मांग को लेकर शहीद परिसर पर देहरादून राज्य आंदोलनकारी समिति का प्रदर्शन
देहरादून में डबल मर्डर, घर के पीछे मिला महिला मालकिन और नौकर का शव