Uttarakhand Elections: विधायकों को 'हॉर्स ट्रेडिंग' से बचाने मे जुटी कांग्रेस

Pratima Singh, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 8:39 PM IST
  • कांग्रेस पार्टी आखिरी वक्त में विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसी स्थिति बनने को रोकने के लिए पार्टी के विधायकों को सुरक्षित करने की कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस, उत्तराखंड के विधायकों को कांग्रेस शासित राजस्थान के सेफ हाउस में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है.
विधायकों को 'हॉर्स ट्रेडिंग' से बचाने मे जुटी कांग्रेंस

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नतीजे आगामी 10 मार्च को चुनाव के घोषित होंगे. रिजल्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा कि कि आखिर जनता ने किसको राज्य की कमान सौंपने वाली है. वहीं, परिणाम आने के पहले ही कांग्रेस पार्टी आखिरी वक्त में विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसी स्थिति बनने को रोकने के लिए पार्टी के विधायकों को सुरक्षित करने की कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस, उत्तराखंड के विधायकों को कांग्रेस शासित राजस्थान के सेफ हाउस में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बीजेपी के हॉर्स ट्रेडिंग के इतिहास को देखते हुए हमारी पार्टी उन्हें इस बार ऐसा मौका दोबारा नहीं देना चाहती, इसलिए कुछ योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिसके तहत कांग्रेस के प्रत्याशियों विधायकों को राजस्थान भेजे जाने की योजना भी शामिल है.

Uttarakhand Election 2022: 10 मार्च से पहले राजनीतिक दलों में हलचल, कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचेंगे दिल्ली

नेता का कहना है कि सभी प्रत्याशियों को प्रदेश नेतृत्व की तरफ से कुछ खास तरह के निर्देश दिए गए है. कहा कि बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग के चलते 2017 में हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार हम इसके लिए तैयार हैं. 

साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह की अगुवाई में एक दल दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद सोमवार को वापसी करेगा. कहा कि इस बार हम बीजेपी को कोई भी चाल चलने का मौका नहीं देंगे.

बता दें कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सीएम के पद के लिए सबसे आगे माने जा रहे हैं. वहीं प्रीतम सिंह के साथ राज्य प्रभारी देवेन्द्र यादव समेत कई नेताओं का समर्थन है. वहीं हरीश रावत के बारे में कहा जाता है कि वह गांधी परिवार के करीबी हैं.

अन्य खबरें