उत्तराखंड BJP को बड़ा झटका, मंत्री यशपाल आर्य और बेटे संजीव आर्य ने कांग्रेस में की वापसी
- उत्तराखंड भाजपा सरकार में मंत्री यशपाल आर्य व् उनके बेटे संजीव आर्य ने कांग्रेस में वापसी कर ली है. दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में यशपाल आर्य, बेटे संजीव आर्य और हरेंद्र लाहड़ी ने कांग्रेस का दामन थामा है. केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे हैं.
देहरादून. उत्तरखंड की राजनीती आज बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले यशपाल आर्य ने आज फिर से कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. यशपाल आर्य उधमसिंह नगर की बाजपुर सीट से विधायक व मौजूदा की भाजपा सरकार में थे. यशपाल आर्य के साथ उनके बेटे व विधायक संजीव आर्य और राज्य मंत्री हरेंद्र लाहड़ी ने भी कांग्रेस का दामन थम लिया है. इस दौरान दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे हैं.
उत्तराखंड में भाजपा को आज बड़ा झटका लगा है. भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने आज कांग्रेस में वापसी की है. बताया जा रहा अहि कि यशपाल आर्य काफी समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे जिन्हें मनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी काफी कोशिश की थी. रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव काफी समय से यशपाल आर्य के संपर्क में थे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यशपाल आर्य को कांग्रेस में शामिल किया है. यशपाल आर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है.
यशपाल आर्य 6 बार से विधायक हैं साथ ही सात सालों तक उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में यशपाल आर्य ने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. यशपाल आर्य ने कहा है कि आज फिर से मैं अपने कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहा हूं. आज का दिन मेरे लिए सबसे सुखद दिन है. चालीस साल तक मैंने अपना सफर कांग्रेस के साथ तय किया है. कांग्रेस को उत्तराखंड में फिर स्थापित करूंगा. कांग्रेस अगर मजबूत होगी तो लोकतंत्र भी मजबूत होगा.
अन्य खबरें
ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने देहरादून में ड्रोन फेस्टिवल का उद्घाटन किया